हरदोई: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर विकास भवन के मुख्य गेट में ताला डाल दिया। ताला डालकर यहां नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ता सीडीओ को बुलाने की मांग कर रहे थे। कुछ महिलाओं को आवास दिलाए जाने की मांग की जा रही थी।
विकास भवन के गेट में ताला डाले जाने की जानकारी पर सीओ सिटी विकास जायसवाल मौके पर पहुंच गए और गेट खुलावा दिया। यहां सीओ सिटी और भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस भी हुई। खास बात यह है कि विकास भवन आने से पहले भाकियू कार्यकर्ता नगर मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी से उनके कार्यालयों में मिलकर ज्ञापन देकर आए थे।
सीडीओ आकांक्षा राना भी मौके पर पहुंच गईं। भाकियू के सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।