Homeहरदोईभाकियू कार्यकर्ताओं ने विकास भवन में ताला डाला, पुलिस ने सभी को...

भाकियू कार्यकर्ताओं ने विकास भवन में ताला डाला, पुलिस ने सभी को जेल भेजा

रदोई: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर विकास भवन के मुख्य गेट में ताला डाल दिया। ताला डालकर यहां नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ता सीडीओ को बुलाने की मांग कर रहे थे। कुछ महिलाओं को आवास दिलाए जाने की मांग की जा रही थी।

विकास भवन के गेट में ताला डाले जाने की जानकारी पर सीओ सिटी विकास जायसवाल मौके पर पहुंच गए और गेट खुलावा दिया। यहां सीओ सिटी और भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस भी हुई। खास बात यह है कि विकास भवन आने से पहले भाकियू कार्यकर्ता नगर मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी से उनके कार्यालयों में मिलकर ज्ञापन देकर आए थे।

सीडीओ आकांक्षा राना भी मौके पर पहुंच गईं। भाकियू के सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : कौन हैं हरनाज़ जिन पर भारत को है नाज़ ?

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना