होमहरदोईथाना समाधान दिवस: अनुपस्थित एवं लापरवाह लेखपाल एवं कानूनगो को तत्काल प्रतिकूल...

थाना समाधान दिवस: अनुपस्थित एवं लापरवाह लेखपाल एवं कानूनगो को तत्काल प्रतिकूल प्रविष्टि जारी

spot_img

हरदोई: आज जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में थाना कछौना में आहूत सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में 12 बजे तक न पहुंचने एवं शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले लेखपाल फूलचन्द्र यादव, सूर्यपाल, रामा देवी यादव तथा राजस्व निरीक्षक नारेन्द्र सिंह यादव के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्ति करते हुए उप जिलाधिकारी सण्डीला को फोन पर निर्देश दिये इन चारों के खिलाफ तत्काल प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने को कहा

विगत माह आयोजित थाना समाधान दिवस की लंबित शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते जिलाधिकारी ने कानूनगों, लेखपाल एवं बीट सिपाहियों को निर्देश दिये कि पुरानी सरकारी एवं पट्टे की भूमि के सम्बन्ध में आयी अवैध कब्जा को तत्काल कब्जा मुक्त कराये और बार-बार उक्त भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए जेल भेजें।

शासन की मंशा हर पीड़ित को न्याय एवं पात्र को सरकारी योजनाओं को लाभ मिलें:-अविनाश कुमार

जिलाधिकारी अविनाश कुमार कहा कि शासन एवं मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि प्रत्येक पीड़ित को न्याय एवं पात्र व्यक्ति को सरकारी लाभकारी योजनाओं को लाभ मिलें। एक ही जमीन को दो बिक्री करने एवं जमीन पर कब्जा न देने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष कछौना को निर्देश दिये कि ऐसे जालसाजों को थाने पर लाकर खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्ति की धनराशि वापस करायें।

थाना समाधान दिवस में राजस्व की 9 व पुलिस की 2 शिकायते प्राप्त हुई जिनके समय से निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने कानूनगो एवं लेखपालों को निर्देश दिये।

दंबग, अपराधिक एवं आसामाजिक तत्वों की प्रत्येक दिन की गतिविधियों की जानकारी रखेंः-राजेश द्विवेदी

थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि गांवों में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने भूमाफियाओं तथा गरीब, असहाय आदि को पीड़ित करने वाले दंबग, अपराधिक एवं आसामाजिक तत्वों की प्रत्येक दिन की गतिविधियों के बारे में बीट सिपाही एवं चौकीदारों माध्यम से जानकारी प्राप्त करें और समस्त प्रकार की शिकायतों का सज्ञान स्वयं लेकर निर्धारित अवधि में निस्तारण करायें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें