Homeहरदोईपत्नी के मायके से न आने से, साड़ी का फंदा लगाकर दी...

पत्नी के मायके से न आने से, साड़ी का फंदा लगाकर दी जान

हरदोई। पत्नी के मायके से न आने से परेशान युवक ने मंगलवार रात कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अतरौली चौराहा निवासी दिनेश हलवाई था। मंगलवार रात उसने कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी। देर रात छत पर जा रहे परिजनों ने उसका शव लटकते देखा। परिजनों ने मुताबिक तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी सुहिलामऊ गांव में हुई थी। शादी के बाद से बी उसकी पत्नी से अनबन थी।

इस कारण डेढ़ वर्ष पहले उसकी पत्नी मायके चली गई थी। तब से लगातार वह पत्नी को वापस आने के लिए फोन कर रहा था, लेकिन वह आने के लिए तैयार नहीं थी। पत्नी के वापस न आने के चलते उसने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। एसओ दीपक शुक्ला ने बताया कि युवक शराब पीने का आदी था। घटना की जांच की जा रही है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना