HomeहरदोईHardoi News: पति समेत 6 पर दहेज हत्या की रिपोर्ट

Hardoi News: पति समेत 6 पर दहेज हत्या की रिपोर्ट

बिलग्राम/हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के गांव सदरपुर में छह अगस्त को संदिग्ध हालात में महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत छह लोगों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ललुआमऊ निवासी सलोने ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी बहन पूजा की शादी जून 2021 को बिलग्राम के सदरपुर गांव निवासी अनुभव उर्फ अंबुज के साथ की थी। शादी के बाद से ससुराली बाइक और सोने की चेन मांग कर बहन को प्रताड़ित कर रहे थे। 29 जुलाई को पड़ोस की रहने वाली एक महिला ने फोन करके बहन के बीमार होने की सूचना दी।

जब वह बहन की ससुराल पहुंचा, तो पता चला कि बहन जिला अस्पताल में भर्ती थी। जहां से उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। उसने छह अगस्त को दम तोड़ दिया। बताया कि बहन के शरीर पर चोटों के निशान थे। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने उसे पीटा। इस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान बहन की मौत हो गई थी।

पुलिस ने मृतका के पति अनुभव के अलावा देवर अंकुर, आलोक, गोरेलाल, ससुर राजन, सास रामकांती के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल राजवीर सिंह ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हरदोईः घर में घुसे समुदाय विशेष के लोग, किशोरी से छेड़छाड़ की, विरोध करने पर मां के कनपटी पर लगाया तमंचा

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़