होमहरदोईसभी BRC पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव का किया गया आयोजन,उत्कृष्ट कार्य करने वाले...

सभी BRC पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव का किया गया आयोजन,उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व प्रेरक बच्चे हुए सम्मानित

spot_img

हरदोई : मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बुधवार को सभी BRC पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं एवं प्रेरक बच्चों को सम्मानित किया गया।

कछौना BRC पर आयोजित समारोह में विधायक रामपाल वर्मा व एमएलसी अवनीश सिंह ने शिक्षकों व प्रेरक बच्चों को सम्मानित किया। BRC हरियावां में समारोह की शुरुआत जिला पंचायत सदस्य राजीव सिंह, बीडीओ हरियावां संध्या रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर की। यहां उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

Termination notice: 2 खंड प्रेरकों सहित तीन को सेवा समाप्ति का नोटिस

सुरसा के BRC फर्दापुर में विधायक प्रभाष कुमार ने समारोह की शुरुआत की

सुरसा के BRC फर्दापुर में विधायक प्रभाष कुमार ने समारोह की शुरुआत की। उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहा के बच्चों ने एक शिक्षा प्रद नाटक हरियाली प्रस्तुत किया। प्राथमिक विद्यालय अब्दुलपुरवा के बच्चों ने एक शिक्षा पर नाट्य प्रस्तुत किया। हरपालपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खसौरा में समारोह का आयोजन किया गया।

संडीला BRC पर आयोजित समारोह में ब्लॉक प्रमुख कुंवर वीरेंद्र सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। बीईओ मनोज सिंह, बीडीओ सुधीर कुमार व एपीओ आलोक अस्थाना ने क्विज प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया। सांडी बीआरसी कार्यालय पर आयोजित समारोह में भाजपा के अवध क्षेत्र के मंत्री व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पीके वर्मा, बीडीओ राजेश चतुर्वेदी ने प्रेरक छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को सम्मानित किया।

क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App 

बावन स्थित BRC में आयोजित समारोह की शुरुआत करते हुए बीडीओ इंद्र प्रताप सिंह ने 14 मूलभूत अवस्थापनाओं के बारे में बताया। पिहानी बीईओ कार्यालय व जूनियर हाईस्कूल बस स्टैंड पर आयोजित समारोह की शुरुआत विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा, विपिन मिश्रा, बीडीओ संध्या रानी व बीईओ अमर सिंह राणा ने की।

UP पंचायत चुनाव : नई आरक्षण लिस्ट के लिए आज जारी होगा नोटिफिकेशन

सरकार का पूरा फोकस बेसिक शिक्षा की बेहतरी करना है: आशीष सिंह आशू

बिलग्राम BRC पर आयोजित समारोह में क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशू ने कहा कि सरकार का पूरा फोकस बेसिक शिक्षा की बेहतरी करना है। बीडीओ अब्दुल हकीम खान, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष शकील अहमद, प्राथमिक के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, एआरपी शैलेंद्र कुमार, रजनीश द्विवेदी, श्रीश चंद्र, ज्ञानेंद्र कुमार, रामलड़ैते राजपूत ने अपने विचार व्यक्त किए। भरावन के बीवीएम इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह में बार एसोसिएशन लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष सीएल दीक्षित, भाजपा नेता प्रमोद सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक उमाशंकर पांडेय ने शिक्षकों को सम्मानित किया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें