हरदोई : विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना की अध्यक्षता में लोकल लेवल कमेटी, यूडीआईडी, जिला दिव्यांग समिति की बैठक हुई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने में में तेजी लायी जाए।
उन्होंने जिला दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी दिव्यांग पेंशनर्स के आधार और मोबाइल पेंशन डाटा को लिंक करने के कार्य मे तेजी लायी जाए। दिव्यांगजनों के शादी-विवाह पुरस्कार योजना के अंतर्गत पंजीकरण का कार्य प्रारंभ किया जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि शल्य चिकित्सा (करेक्टिव सर्जरी) योजना के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की करेक्टिव सर्जरी कराए जाने के संबंध में कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के जनपद स्थित भवनों को दिव्यांग हितैषी बनाया जाये उन्होंने जिला दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिया कि दिव्यांगजनों की विशेष उपलब्धियों का इलेक्ट्रानिक व प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाये जिससे अन्य दिव्यांगजन व जनपद वासी उनसे प्रेरणा ले सके।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग संजय कुमार, जिला प्रोवेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहें।
- यह भी पढ़ें :
- 60 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 महिलाओं को भेजा जेल
- हरदोई: 7 लाख रुपये का गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
- समाधान दिवस:अवैध कब्जों की शिकायत प्राप्त होने पर लेखपाल एवं बीट सिपाही होगें निलम्बित:- जिलाधिकारी