Homeउत्तर प्रदेशसभी मंत्रियों को 3 महीने के अंदर देनी होगी संपत्ति की पूरी...

सभी मंत्रियों को 3 महीने के अंदर देनी होगी संपत्ति की पूरी जानकारी : CM योगी

लखनऊ, योगी आदित्यनाथ अपने सेकेंड टर्म में भी फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सीएम योगी ने अपने सभी मंत्रियों के लिए बड़ा आदेश जारी किया है। अब यूपी के सभी मंत्रियों को अपनी और अपने परिवार की संपत्ति की जानकारी देनी होगी।

शपथ के तीन महीने के अंदर सभी मंत्रियों को ये जानकारी योगी के सामने रखनी होगी। सीएम योगी ने कहा है कि उनके कैबिनेट के तमाम मंत्री सभी को अपने और अपने परिवार की संपत्ति का ब्यौरा देना होगा। 

 लोकभवन में अपने मंत्रिमंडलीय सदस्यों के साथ आयोजित एक विशेष बैठक में आदित्यनाथ ने कहा, स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जनप्रतिनिधियों के आचरण की शुचिता अति आवश्यक है। इसी भावना के अनुरूप सभी मंत्री शपथ लेने के अगले तीन माह की अवधि के भीतर अपने और अपने परिवार के सदस्यों की समस्त चल-अचल संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा करें।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने 25 मार्च को पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। उन्होंने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मंत्रियों के लिए निर्धारित आचरण संहिता का पूरी निष्ठा से पालन किया जाए। 

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना