Homeहरदोईमेडिकल स्टोर,दूध डेरी एवं थोक विक्रेताओं पर पड़ा छापा, 2 कुंतल रिफाइंड...

मेडिकल स्टोर,दूध डेरी एवं थोक विक्रेताओं पर पड़ा छापा, 2 कुंतल रिफाइंड पामोलिन आयल सीज

हरदोई: मेडिकल स्टोर,दूध डेरी एवं चाय के थोक विक्रेता पर छापामार कर 5 सैम्पल संग्रहित किये ,एवं 2 कु0 पाम आयल सीज़ कर किये गएl उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य हरदोई सतीश कुमार व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए के पाठक नेतृत्व में आज सण्डीला में खाद्य पदार्थों के विरुद्ध एक अभियान चलाया गयाl

अभियान में संडीला मेडिकल स्टोर पर अचानक खाद्य टीम ने छापामार enzymer syrup का सैम्पल संग्रहित किया करमारूफपुर संडीला में रंजीत पटेल से रिफाइंड पामोलिन आयल का एक नमूना लिया गया तथा 2 कुंतल रिफाइंड पामोलिन आयल सीज़ करके विक्रेता की अभिरक्षा में दिया गयाl

यह भी पढ़ें : Kanpur News: पहले दोनों ने निभाईं शादी की रस्में, फिर दोनों ने फांसी लगाकर दी जान

हरदोई रोड संडीला पर कलेक्शन करके ले जा रहे दुग्ध विक्रेता नौशाद से मिश्रित दूध का नमूना संगृहीत किया गया,कृपाशंकर चाय थोक विक्रेता से चाय का एक नमूना, अशरफ टोला स्थित शाहिद चाय विक्रेता से चाय का एक नमूना इकठ्ठे किये गए। टीम में , खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा, खुशीराम शामिल रहे। सतीश कुमार सहायक आयुक्त खाद्य, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाशन , हरदोई मौजूद रहे ।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना