हरदोई :उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन ने बताया है कि दिनांक 15 मई 22 को रात्रि में अवैध खनन की सूचना मिलने पर राजस्व टीम को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। राजस्व टीम ने नायब तहसीलदार सुरभि राय के नेतृत्व में बावन ब्लॉक के ग्राम बेहटी के पास त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी मौके पर पकड़े जिन्हें पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया।
अवैध खनन पर लगातार नजर रखी जा रही हैः- दीक्षा जैन
कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय कानूनगो व लेखपाल इस टीम में शामिल रहे। उप जिलाधिकारी ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। शासन की मंशा के अनुरूप अवैध खनन पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
- यह भी पढ़ें :
- वीडियो कॉल करते समय महिला सिपाही ने बार बार काटी हाथ की नस, फिर फांसी लगाकर दी जान
- हरदोई : सरकारी जमीन पर मकान बनाने वाले को नोटिस
- हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा: पिकअप व इनोवा में जोरदार भिड़ंत, 2 की मौत