होमहरदोईजनपद हरदोई की सीमा के अन्तर्गत धारा-144 तत्काल प्रभाव से लागूः-अविनाश कुमार

जनपद हरदोई की सीमा के अन्तर्गत धारा-144 तत्काल प्रभाव से लागूः-अविनाश कुमार

spot_img

हरदोई : जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि प्रयागराज द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग पर नियंत्रण करने, परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता, पारदर्शिता के दृष्टिगत जनपद में संवेदनशीलता के परिपेक्ष्य में शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की दृष्टि से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 09 मई 2022 से 03 जुलाई 2022 तक की अवधि के लिए जनपद हरदोई में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए परिशान्ति विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद हरदोई की सीमा के अन्तर्गत धारा-144 तत्काल प्रभाव से लागू है।

वृहद मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम 27 मई एवं 10 जून को:- राजमती

जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती ने बताया है कि प्रदेश सरकार की आदेशानुसा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 27 मई एवं 10 जून 2022 को वृहद सामूहिक विवाह के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुसार 150 जोड़ों का विवाह का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विधान सभावार ब्लाक, नगर क्षेत्र, नगर पंचायत में किया जायेगा।

उन्होने कहा कि रू0-51000/- की धनराशि/जोड़ों की दर से देय होगी जिसमें कन्या के बैंक खाते में रू0-35000/-, उपहार के रूप में रू0-10000/- की सामग्री तथा कार्यक्रम आयोजन पर रू0- 6000/- व्यय किया जायेगा।

गरीब एवं असहाय इच्छुक आवेदक 05 दिन के अन्दर आवेदन करें:-जिला समाज कल्याण अधिकारी

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि इस योजना के पात्र गरीब एवं असहाय इच्छुक आवेदक अपने आवेदन पत्र 05 दिन के अन्दर संबंधित ब्लाक, नगर क्षेत्र, नगर पंचायत व जिला पंचायत में जमा करायें। प्राप्त आवेदन पत्रों पर जांच के उपरान्त स्वीकृति की कार्यवाही की जायेगी।

ads 1
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें