Homeउत्तर प्रदेशनशीले पदार्थो के सेवन से दुष्परिणामों पर चित्रित पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन 14...

नशीले पदार्थो के सेवन से दुष्परिणामों पर चित्रित पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन 14 मई को:-राजवंशी

हरदोई: क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी लखनऊ क्षेत्र आर0एल0 राजवंशी ने अवगत कराया है कि मद्यनिषेध विभाग उ0प्र0 द्वारा मद्यपान एवं अन्य नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को चित्रित करते हुए एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 14 मई 2022 को आर0आर0इ0का0 हरदोई में प्रातः 10.30 बजे से किया जायेगा।

उन्होने कहा है प्रतियोगिता पूर्ण रूप से निःशुल्क होगी और इसमें किसी भी आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं एवं महिला व पुरूष भाग ले सकते है, इच्छुक प्रतिभागी 13 मई 2022 तक अपना पंजीकरण करायें और प्रतियोगिता हेतु पोस्टर स्थल पर ही निःशुल्क दिया जायेगा तथा पोस्टर बनाने सम्बन्धी सामग्री प्रतिभागी को स्वयं लाना होगा।

श्री राजवंशी ने बताया कि 20 मई 2022 को प्रातः 11 बजे स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में पोस्टर प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागियों को मा0 आबकारी एवं मद्य निषेध श्री नितिन अग्रवाल द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।

उन्होने कहा है अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय मद्य निषेध अधिकारी के मो0-9451410428 या बृजमोहन के मो0-9305328050 या 9450501195 पर सम्पर्क करें।

ads 1
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना