हरदोई : नयागांव मुबारकपुर में मंत्री सुरेश खन्ना जी ने ग्राम सचिवालय में कम्प्यूटर कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा बीडीओ एवं ग्राम पंचायत को निर्देश दिये कि ग्रामीणों को ग्राम सचिवालय से ही जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, खसरा खतौनी आदि सुविधायें उपलब्ध करायें। ग्राम सचिवालय में भी मा0 मंत्री जी वृक्षारोपण किया।
इसके उपरान्त प्राथमिक विद्यालय नया गांव मुबारकपुर में आयोजित जन चौपाल की अध्यक्षता करते हुए मंत्री सुरेश खन्ना जी ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र में सबसे नीचे पायदान पर जीवन यापन करने वालों को सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।
उन्होने कहा कि गांव की किसी भी समस्या के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर समस्याओं का समाधान करायें। उन्होने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी विकास कार्यो को गुणवत्ता परक पूर्ण करायें तथा विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करायें।
जन चौपाल में मा0 मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध श्री नितिन अग्रवाल, मा0 मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण श्री दानिश आजाद अंसारी, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, नगर मजिस्टेªट डा0 सदानन्द गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
- यह भी पढ़ें :
- आजम खां की मुश्किलें बढ़ीं: जेल आया एक और वारंट
- नाली, नालों पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही करेंः-सुरेश खन्ना
- भीषण हादसा: यमुना एक्सप्रेस वे पर, कार सवार एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत