Home हरदोई नाली, नालों पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही करेंः-सुरेश खन्ना

नाली, नालों पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही करेंः-सुरेश खन्ना

हरदोई: वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री उ0प्र0 सुरेश खन्ना जी ने जनपद भ्रमण के दौरान आज प्रातः मा0 अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी जी के साथ मोहल्ला वैटगंज, रेलवेगंज, बाल्मीकी मोहल्ला, मंगलीपुरवा आदि की सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान रेलवेगंज में नालियों में पानी भरा होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिये कि नाली एवं नालों की बरसात से पहले व्यापक स्तर पर सफाई कराये और नाली व नालों पर हुए अतिक्रमण को तत्काल हटवायें और बार-बार अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही करें।

मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायें:- सुरेश खन्ना

इसके उपरान्त सुरेश खन्ना जी ने जिला चिकित्सालय के एमेरजेंशी कक्ष एवं वार्डो का निरीक्षण किया और खराब सफाई व्यवस्था पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें और मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायें तथा लापरवाही करने वाले चिकित्सक एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी ने मरीजों से डाक्टरों की उपस्थित एवं दवा आदि के बारे में जानकारी ली।

गौशालाओं में साफ-सफाई एवं पानी की उचित व्यवस्था करायें:- संसदीय कार्य मंत्री

इसके उपरान्त मंत्री सुरेश खन्ना जी ने ब्लाक टड़ियावां के ग्राम बहर स्थिति गौशाला का निरीक्षण किया तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि गौशालाओं में साफ-सफाई एवं पानी की उचित व्यवस्था करायें और गौवंशों को हरा चारा उपलब्ध करायें। इस अवसर पर मंत्री जी ने गौ पूजन किया तथा पीपल का वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण भी किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, नगर मजिस्टेªट डा0 सदानन्द गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जेएन पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...