ग्राम कमरौली में अनुपस्थित पंचायत सहायक के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये गये
हरदोई : आज मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा कोविड टीकाकरण अभियान को गति देने हेतु विकास खण्ड सुरसा एवं विकास खण्ड बिलग्राम के टीकाकरण बूथों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सर्व प्रथम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड सुरसा की ग्राम पंचायत हरदोई देहात के मजरा राधा नगर एवं कन्हईपुरवा में चल रहे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया गया।
बूथ पर उपस्थित ए0एन0एम0, पंचायत सहायक तथा ग्राम विकास अधिकारी से अवशेष व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली गयी तथा निर्देश दिये गये कि टीकाकरण की कार्यवाही शत-प्रतिशत पूर्ण करा जी जाये।
इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम ढोलिया बूथ पर 17 जनवरी 2022 को लगने वाले टीकाकरण हेतु लोगों को जागरूक किया गया तथा छूटे हुए व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया। मौके पर उपस्थित ब्लाक स्तरीय कर्मचारी एवं खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को टीकाकरण हेतु अधिक से अधिक लोगों को मोबलाइज करने के निर्देश दिये गये। साथ ही ग्राम कमरौली विकास खण्ड सुरसा एवं आलापुर विकास खण्ड बिलाग्राम के बूथों पर चल रहे बैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया गया।
ग्राम कमरौली में अनुपस्थित पंचायत सहायक निधि के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये गये।
निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी सुरसा डा0 राम प्रकाश, नोडल अधिकारी सुरसा, उप संभागीय विपणन अधिकारी, एम0ओ0आई0सुरसा के साथ ही ब्लाक बिलग्राम में खण्ड विकास अधिकारी बिलग्राम, नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं एम0ओ0आई0सी0 बिलग्राम निरीक्षण के समय उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त नोडल अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों भ्रमणशील रहकर प्रभावी मॉनीटरिंग के निर्देश दिये गये।