हरदोई: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्टेªट परिसर में उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश् ा की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, सामुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मतदाधिकार का प्रयोग प्राथमिकता पर करेगें, शपथ को सभी अधिकारी कर्मचारियों ने दोहराया।
यह भी पढ़े : 2 महीने के भीतर शुरू हो जाएगी कोरोना के खात्मे की कहानी
इस अवसर पर प्रत्येक विधान सभा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले बी0एल0ओ0 प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शपथ कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आंकाक्षा राना, अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, नगर मजिस्टेªट डा0 सदानन्द गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी संतोष् ा कुमार आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : निःशुल्क हुआ आँख जांच और उपचार का आयोजन
इसके उपरान्त सी0एस0एन0(पीजी) कालेज हरदोई में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी ने मा0 सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर तथा गुब्बारे उड़ाकर किया तथा उपस्थित अधिकारी एवं छात्र/छात्राओं का सभी निर्वाचनों में प्राथमिकता पर मतदान करने की शपथ दिलायी।
यह भी पढ़े : कारीगर के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वारकर हत्या
कार्यक्रम में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी ने कालेज के नये छात्र/छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र तथा स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत पोस्टर, गायन एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व त्रितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कालेज में आयोजित खो-खो एवं बालीवाल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संक्षिप्त परिचय प्राप्त किया तथा सिक्का उछाल कर खेलों का शुभारम्भ कराया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, प्रचार्य डायट, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रवि शंकर शुक्ल सहित एन0सी0सी0 स्काउट के अलावा अन्य छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।