Homeहरदोईसमस्त निर्वाचन कार्मिकों को कोविड टीकाकरण का बूस्टर डोज प्रशिक्षण कक्ष में...

समस्त निर्वाचन कार्मिकों को कोविड टीकाकरण का बूस्टर डोज प्रशिक्षण कक्ष में ही कराये जाने की व्यवस्था की जा रही हैः-आकांक्षा राना

हरदोई : मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक, कार्मिक एवं प्रशिक्षण आकांक्षा राना ने बताया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान कार्मिकों की नियुक्ति की जा चुकी है, उनका प्रथम प्रशिक्षण राजकीय इन्टर कालेज हरदोई एवं राजकीय कन्या इन्टर कालेज हरदोई में सम्पन्न होगा।

ह भी पढ़े : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम पर जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई

यह प्रशिक्षण दो पालियों में सम्पन्न किया जायेगा। इस सम्बन्ध में 27 जनवरी 2022 को प्रथम पाली में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक कोड संख्या 1 से 900 तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्हन 02.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक 901 से 1800 तक का प्रशिक्षण दिया जायेगा।



यह भी पढ़े : 2 महीने के भीतर शुरू हो जाएगी कोरोना के खात्‍मे की कहानी

इसी प्रकार 28 जनवरी 2022 को प्रथम पाली में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक कोड संख्या 1801 से 2700 तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्हन 02.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक 2701 से 3600 तक का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 29 जनवरी 2022 को प्रथम पाली में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक कोड संख्या 3601 से 4500 तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्हन 02.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक 4501 से 5400 तक का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

31 जनवरी 2022 को प्रथम पाली में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक कोड संख्या 5401 से 6300 तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्हन 02.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक 6301 से 7200 तक का प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा 01 फरवरी 2022 को प्रथम पाली में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक कोड संख्या 7201 से 8100 तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्हन 02.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक 8101 से 8670 तक का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

यह भी पढ़े : कारीगर के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वारकर हत्या

उन्होंने समस्त कार्यालयाध्क्षों को निर्देशित किया गया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में समस्त निर्वाचन कार्मिकों को कोविड टीकाकरण का बूस्टर डोज लगाया जाना है। उक्त टीकाकरण प्रशिक्षण कक्ष में ही कराये जाने की व्यवस्था की जा रही है। अतः आप अपने अधीनस्थ तैनात समस्त कार्मिकों को निर्देशित कर दें कि प्रशिक्षण मंें आते समय वैक्सीनेशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ लेकर आयें ताकि प्रशिक्षण कक्ष में ही कार्मिकों को बूस्टर डोज लगवाया जा सके।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें