होमहरदोईजिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक सम्पन्नः-जिलाधिकारी

जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक सम्पन्नः-जिलाधिकारी

spot_img

हरदोई : आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एचआरपी की स्थिति में सुधार किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभी ब्लाकों का निरीक्षण करते रहें। आशा को अधिक सक्रिय किया जाए।

मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास किये जायेंः-अविनाश कुमार

मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास किये जायें। मॉनीटरिंग व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। लापरवाही करने वाली आशा को नोटिस निर्गत किया जाए। सीएमओ ने अवगत कराया कि इकाई प्रभारियों द्वारा रजिस्टर तैयार करवा लिया गया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वीएचएनडी की माइक्रोप्लानिंग स्वयं देखें।

ads e1652526414682

जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भुगतान हेतु कार्रवाई की जाए। संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाई जाए। परिवार नियोजन को प्रोत्साहित किया जाए। एनआरसी की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। आशा के रिक्त पदों पर चयन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना में धीमे भुगतान के लिए तीन एमसीडीएस ऑपरेटर्स का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ०पी० तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व समस्त प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें