होमहरदोईहरदोई: ऑपरेशन पाताल के तहत पुलिस ने 2 शातिरों को किया गिरफ्तार

हरदोई: ऑपरेशन पाताल के तहत पुलिस ने 2 शातिरों को किया गिरफ्तार

spot_img

हरदोई। हरदोई पुलिस ऑपरेशन पाताल की शुरुआत करते हुए पाताल तक में छिपे हुए शातिरों को खोज कर उन्हें बाहर निकाल रही है। इसी कड़ी में बेहटा गोकुल पुलिस ने एसपी राजेश द्विवेदी की गाइडलाइन पर चलते हुए असलहों के दो सौदागरों को दबोच कर उनके पास से देशी रायफल, बंदूक और तमंचों की खेप बरामद की है। एसपी राजेश द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पूरे ज़िले में क्राइम कंट्रोल करने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है।

ads e1652526414682

ऑपरेशन पाताल को पुलिस के जवान बड़ी बहादुरी से अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन पाताल के तहत बेहटा गोकुल पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिली की मोहिद्दीनपुर गांव में राकेश के आम के बाग मे एक झोपड़ी में बेहटा गोकुल थाने के मोहिद्दीनपुर निवासी राकेश और पिहानी थाने के गुलरहा निवासी अशोक कुमार को असलहे बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

बेहटा गोकुल एसएचओ ओमप्रकाश सिंह ने अपनी टीम के साथ छापा मारते हुए दोनों के पास से दो देशी रायफल,दो बंदूक और तमंचों की खेप के अलावा असलहे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। राकेश और अशोक काफी शातिर किस्म के है। वह काफी दिनों से इस तरह के गैर कानूनी काम को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि किसी भी किस्म का शातिर हो,उसे किसी भी हालत में छोड़ा नही जाएगा।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें