Hardoi News: हरदोई जिले के बेनीगंज नगर में प्रेम प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने वाले प्रेमी युगल के शव शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचते ही पूरे इलाके में मातम छा गया। 18 वर्षीय शिवानी का शव आते ही परिजन ताबूत पर टूट पड़े। उसकी मां सदमे से बेहोश हो गईं, जिन्हें आसपास की महिलाओं ने संभाला। इसी तरह 23 वर्षीय अनूप के गांव में भी गहरा शोक फैल गया। उसके पिता का रो-रोकर बुरा हाल था, जबकि छोटे भाई-बहन भी गहरे सदमे में थे।
यह दर्दनाक घटना बृहस्पतिवार सुबह हुई, जब शिवानी अपने घर पर अकेली थी। उसकी मां अमावस्या स्नान के लिए नैमिषारण्य गई थीं। इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला अनूप उससे मिलने पहुंचा। बताया जा रहा है कि शिवानी की शादी तय हो जाने से दोनों में कहासुनी हो गई। गुस्से और तनाव में आकर दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। अनूप वहां से जाते समय शिवानी का मोबाइल फोन शौचालय में फेंक गया था।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय
शिवानी की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे पहले एक निजी अस्पताल और फिर कोथावां सीएचसी ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। उधर, अनूप घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता ने पुलिस को सूचना दी। तलाश के दौरान अनूप का शव अल्लीपुर मार्ग के पास एक आम के बाग में मिला, जिससे परिवार में चीख-पुकार मच गई।
शुक्रवार को दोनों शव घर पहुंचने पर माहौल बेहद गमगीन हो गया। शव यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। एएसपी पश्चिमी एम.पी. सिंह और सीओ अजीत चौहान ने बताया कि घटना प्रेम संबंध और युवती की तय शादी से उपजे तनाव का नतीजा है।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद से दोनों परिवारों में चूल्हा तक नहीं जला, और पूरा क्षेत्र शोक में डूबा है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: घर में घुसकर दुष्कर्म के मामले में हरदोई अदालत का फैसला
- Hardoi News: एसपी का बड़ा एक्शन







