Home हरदोई महिला थाने में दो पक्ष भिड़े,चले लातघूसे

महिला थाने में दो पक्ष भिड़े,चले लातघूसे

हरदोई। महिला थाने के गेट पर मंगलवार दोपहर समझौते के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले। सूचना पर पहुंचीं महिला थाना प्रभारी रामसुखारी ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

देेहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अनेगबेहटा निवासी राहुल वर्मा ने दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वर्ष 2019 को पाली थाने के मुंडेर गांव में निवासी ममता से उसकी शादी हुई थी। एक सप्ताह पूर्व अनबन होने पर ममता मायके चली आई थी। 8 अप्रैल को वह पत्नी को विदा कराने गया, तो ससुरालीजनों ने विदा करने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद उसने महिला थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। महिला पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर बात की।

यहां राहुल पत्नी को साथ ले जाने के लिए तैयार था, लेकिन ममता को मायके वाले भेजने को राजी नहीं हुए। जिस पर पुलिस ने मंगलवार को समझौते के लिए दोनों पक्षों को बुलाया था। पुलिस ने दोनों पक्षों से लेनदेन की लिस्ट ली थी।

दोनों पक्षों का लेनदेन वापस कराकर समझौता करा दिया। थाने के गेट के बाहर आकर दोनों पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले। थाने के पास हुई वारदात से मौके पर भीड़ लग गई। महिला थाना प्रभारी रामसुखारी ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

हरदोई के निपुण को मिला आर्ट कॉम्पटीशन का सबसे बड़ा अवार्ड “राजा रवि वर्मा सम्मान 2023”

हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने" यथा नाम तथा कर्म"उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में...

हाई ब्लड प्रेशर ((हाइपरटेंशन) के मरीज खाए यह फल, बिना दवा हाई BP होगा रफूचक्कर

हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या आजकल काफी आम हो चुकी है. हाइपरटेंशन में हार्ट से शरीर के अन्य भागों तक ब्लड...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान...

फिर नोटबंदी: 2000 के नोट वापस लेगा RBI, 23 मई से शुरू होगी नोट बदलने की प्रक्रिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की सबसे बड़ी करेंसी 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के...