Homeहरदोईपुलिस एवं आबकारी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंः-नितिन अग्रवाल

पुलिस एवं आबकारी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंः-नितिन अग्रवाल

हरदोई : विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार मे माननीय राज्य मन्त्री स्वतन्त्र प्रभार नितिन अग्रवाल के अध्यक्षता मे निर्माण कार्यो/विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुयी। माननीय मन्त्री ने सबसे पहले पचास लाख से अधिक की धनराशि वाले परियोजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि बिजली की बकाया वसूली पर विशेष जोर दिया जाये।

समस्त अधिकारी पूरी सजगता के साथ सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन सुनिश्चित करेः-नितिन अग्रवाल

निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के लिए एक व्यस्थित कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाये तथा नई गोशालाओं के लिए भूमि की व्यवस्था की जाये। आयुष्मान योजना की कवरेज को बढाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बैठक मे उपस्थित विभागीय अधिकारियों को पूरी सजगता के साथ सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन के निर्देश दिये।

आबकारी एवं मद्यनिषेद विभाग की समीक्षा करते हुये उन्होंने पुलिस एवं आबकारी विभाग को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नकली शराब रोकने के लिए विशेष प्रयास किये जाये। मिथाईल एल्कोहल की मिलावट को रोकने के लिए नियमित रूप से जांच करायी जाये। इसके लिए उन्होंने अन्तर्विभागीय समन्वय पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद मे शराब से कोई मौत न हो।

आबकारी विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से संचालित किया जाये। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने निर्देश दिये कि सभी विभागीय अधिकारी माननीय मंत्री जी द्वारा बैठक मे दिये गये निर्देशों का जनपद मे अनुपालन सुनिश्चित कराये।

बैठक मे जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें

यह भी पढ़ें :

टैबलेट एवं स्मार्ट फोन का प्रयोग शिक्षा की तकनीकी सशक्तिकरण में लगाये:- नितिन अग्रवाल

सौ लीटर से अधिक कच्ची शराब बरामद,2 गिरफ्तार

सैकड़ों बीघा फसल कब्जे में ली गई, शनिवार को होगी नीलामी

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना