Homeहरदोईट्राली में रखे डीजल के 2 ड्रमों लगी आग

ट्राली में रखे डीजल के 2 ड्रमों लगी आग

सांडी। थाना क्षेत्र में कटरा बिल्हौर मार्ग पर बरोलिया पुल के निकट बिल्डिंग करते समय ट्रॉली में रखे डीजल भरे ड्रमों में आग लग गई। देखते-देखते ट्रॉली आग का गोला बन गई। इससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। एक घंटे की मशक्कत कर लोगों ने आग पर काबू पाया।

हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बांधपुरवा गांव निवासी शिवकुमार के पास ट्रैक्टर है। शुक्रवार की दोपहर वह सांडी थाना क्षेत्र मेें कटरा-बिल्हौर मार्ग स्थित बरोलिया पुल के निकट अरविंद राजपूत की बिल्डिंग की दुकान पर ट्राली में बिल्डिंग कराने आया था। कारीगर मशीन से ट्राली में बिल्डिंग कर रहा था।

इसी दौरान एक चिंगारी ट्राली में रखे डीजल से भरे दो ड्रमों पर जा गिरी। जिससे ड्रमों में आग लग गई। डीजल में आग विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ ही देर में ट्राली आग के गोले में तब्दील हो गई। जिससे आसपास भगदड़ मच गई। काफी देर तक कोई ट्राली के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। किसी तरह मौके पर पहुंचे लोगों ने बालू आदि के जरिए आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें :

पुलिस एवं आबकारी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंः-नितिन अग्रवाल

सौ लीटर से अधिक कच्ची शराब बरामद,2 गिरफ्तार

सैकड़ों बीघा फसल कब्जे में ली गई, शनिवार को होगी नीलामी

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना