होमहरदोईवेब सीरीज बनाने के नाम पर 70 लाख की ठगी

वेब सीरीज बनाने के नाम पर 70 लाख की ठगी

हरदोई: कोतवाली क्षेत्र के युवक ने एसपी ऑफिस पहुंच कर वेब सीरीज बनाने के नाम पर खुद से 40 लाख व अन्य लोगों से 30 लाख रुपये की ठगी होने की शिकायत की है। आरोप है कि बीते साल कई लोग वेब सीरीज बनाने आए थे। कई को फिल्मी कलाकार बनाने का भी सपना दिखाया गया लेकिन बाद में ठगी का अहसास हो सका।

मोहल्ला ऊंचा थोक निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने एसपी को शिकायती पत्र में बताया कि राधा नगर निवासी युवक फिल्म बनाने का काम करता है। धर्मेंद्र के अनुसार, युवक ने पहले उसके साथ दोस्ती की। फिर उसके साथ मधुर संबंध होने का फायदा उठाकर उसने वेब सीरीज बनाने की बात कही। फिल्म बनाने के नाम पर 40 लाख रुपये ऐंठ लिए।

आरोप लगाने वाले ने बताया कि उसी युवक ने अन्य दो से भी 20 लाख व 10 लाख रुपये उधार लिए हैं। अब पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। थाने में भी उसने मामले की जानकारी दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उनका कहना है कि शिकायती पत्र की बिंदुवार जांच की जाएगी। ठगी का आरोप सिद्ध होने पर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :
पुलिस एवं आबकारी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंः-नितिन अग्रवाल
सौ लीटर से अधिक कच्ची शराब बरामद,2 गिरफ्तार
सैकड़ों बीघा फसल कब्जे में ली गई, शनिवार को होगी नीलामी

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें