Homeहरदोईपरिवारवालों ने ही प्रेमी-प्रेमिका की सड़क पर की पिटाई

परिवारवालों ने ही प्रेमी-प्रेमिका की सड़क पर की पिटाई

हरदोई : मल्लावां क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका की परिवारवालों ने सड़क पर पिटाई कर दी। वहां पर मौजूद युवक ने वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।

मल्लावां क्षेत्र के एक गांव के युवक का दूसरे गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बताया जाता है कि युवक उससे मिलने के लिए गांव के बाहर पहुंचा। कुछ देर बाद उसकी प्रेमिका भी पहुंच गई। गांव के बाहर दोनों बात कर रहे थे। इसकी भनक लगते ही युवती के परिवारवाले पहुंच गए और युवक की पिटाई की। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को भी पीटा।



मारपीट होते देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहां पर मौजूद युवक ने इसका वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है। कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। वीडियो का संज्ञान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :
पुलिस एवं आबकारी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंः-नितिन अग्रवाल
सौ लीटर से अधिक कच्ची शराब बरामद,2 गिरफ्तार
सैकड़ों बीघा फसल कब्जे में ली गई, शनिवार को होगी नीलामी

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें