Home हरदोई परिवारवालों ने ही प्रेमी-प्रेमिका की सड़क पर की पिटाई

परिवारवालों ने ही प्रेमी-प्रेमिका की सड़क पर की पिटाई

हरदोई : मल्लावां क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका की परिवारवालों ने सड़क पर पिटाई कर दी। वहां पर मौजूद युवक ने वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।

मल्लावां क्षेत्र के एक गांव के युवक का दूसरे गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बताया जाता है कि युवक उससे मिलने के लिए गांव के बाहर पहुंचा। कुछ देर बाद उसकी प्रेमिका भी पहुंच गई। गांव के बाहर दोनों बात कर रहे थे। इसकी भनक लगते ही युवती के परिवारवाले पहुंच गए और युवक की पिटाई की। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी को भी पीटा।

मारपीट होते देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहां पर मौजूद युवक ने इसका वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है। कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। वीडियो का संज्ञान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :
पुलिस एवं आबकारी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंः-नितिन अग्रवाल
सौ लीटर से अधिक कच्ची शराब बरामद,2 गिरफ्तार
सैकड़ों बीघा फसल कब्जे में ली गई, शनिवार को होगी नीलामी

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

आर्थिक रूप से असमर्थ बंदियों की निशुल्क पैरवी होगी: अपर जिला जज

हरदोई: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज जिला...

जिला हरदोई ने प्रदेश में विकास कार्यों में पहला स्थान हासिल किया, डीएम ने बधाई

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जनपद की समस्त प्रशासनिक टीम की कड़ी मेहनत का प्रभाव लगातार सामने आ रहा...

बॉलीवुड की इकलौती एक्ट्रेस जिन पर 700 मुकदमे हैं दर्ज, यहाँ तक शाहरुख के साथ फिल्म करने से कर दिया था मना

बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जिसके ऊपर लगभग 700 मुकदमे दर्ज है जिसने तीनो खान के साथ फिल्म करने से मना कर...

उद्योगपतियों की समस्याओं का निस्तारण तुरंत किया जायेगा: जिलाधिकारी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी...