Homeमनोरंजनआलिया भट्ट के चाचा रॉबिन ने बताई शादी की फाइनल डेट

आलिया भट्ट के चाचा रॉबिन ने बताई शादी की फाइनल डेट

HBN: बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों एक और सेलेब कपल की शादी को लेकर हचलच तेज हो गई है। अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट बीते कई दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कई हफ्तों से जारी शादी की अटकलों के बीच अब आखिरकार इन दोनों की शादी की तारीख सामने आ चुकी हैं। हाल ही में अभिनेत्री आलिया भट्ट के चाचा ने रणबीर और आलिया की शादी की फाइनल डेट का एलान कर दिया है।

बीते दिन हुए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट के चाचा रॉबिन भट्ट ने शादी की तारीख का खुलासा किया। हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए आलिया के पिता महेश भट्ट के सौतेले भाई रॉबिन ने बताया कि आलिया और रणबीर 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। आलिया की मेहंदी की रस्म 13 अप्रैल को होगी। शादी समारोह रणबीर सिंह के बांद्रा स्थित आरके हाउस में आयोजित किया जाएगा, जहां अभिनेता के माता-पिता ऋषि कपूर और नीतू कपूर की भी शादी हुई थी।

ranaebra kapara aalya bhatata 1648555963

वहीं, इस बारे में जब रणबीर कपूर की मां अभिनेत्री नीतू कपूर से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया “भगवान जाने।” इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि यह कपल 15 या फिर17 अप्रैल को सात फेरे लेगा। हालांकि, अब अभिनेत्री के चाचा की शादी की तारीख को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए शादी की फाइनल तारीख बता दी है।

गौरतलब है कि रणबीर और आलिया भट्ट ने साल 2017 में एक- दूसरे को डेट करना शुरू किया था। दोनों के इस रिश्ते की शुरुआत उनकी अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट से ही हुई। इसके बाद अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी में दोनों ने बतौर कपल शिरकत कर अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया था। इसके अलावा अभिनेता रणबीर कपूर ने भी एक इंटरव्यू में स्वीकारा था कि वे दोनों डेटिंग कर रहे हैं। साल 2020 में, रणबीर ने कहा था कि उनकी शादी उसी साल हो जाती अगर कोरोना नहीं आया होता।

यह भी पढ़ें :
पुलिस एवं आबकारी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंः-नितिन अग्रवाल
सौ लीटर से अधिक कच्ची शराब बरामद,2 गिरफ्तार
सैकड़ों बीघा फसल कब्जे में ली गई, शनिवार को होगी नीलामी

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना