मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर आधी रात को हुए हमले ने इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी है। बीती रात उनके घर में घुसे एक चोर ने सैफ पर चाकू से छह बार हमला किया, जिससे अभिनेता गंभीर रूप से घायल हो गए। सैफ (Saif Ali Khan) को तत्काल लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सर्जरी के बाद उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
आधी रात का खौफनाक मंजर
घटना मंगलवार रात करीब 2 बजे की है, जब सैफ अपनी पत्नी करीना कपूर और बच्चों तैमूर और जेह के साथ घर पर मौजूद थे। चोर ने घर में घुसते ही नौकरानी के साथ बहस शुरू कर दी। नौकरानी और चोर की आवाज सुनकर बच्चों की नैनी जाग गईं, और सैफ (Saif Ali Khan) ने मामले को सुलझाने की कोशिश की। स्थिति बिगड़ने पर चोर ने गुस्से में आकर सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ को गर्दन और रीढ़ में गहरी चोटें आईं।
डॉक्टर्स का बयान
लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉक्टर नितिन डांगे के अनुसार, सैफ की (Saif Ali Khan) रीढ़ की हड्डी में चाकू फंसा हुआ था, जिसे ऑपरेशन के जरिए निकाला गया। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि सैफ को कुल छह घाव हुए, जिनमें से दो गहरे हैं। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है।
इब्राहिम बने पिता Saif Ali Khan के हीरो
घटना के बाद सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। चूंकि घर पर ड्राइवर मौजूद नहीं था, इब्राहिम ने सैफ को ऑटो रिक्शा से अस्पताल ले जाकर अपनी सूझबूझ का परिचय दिया।
चोर की पहचान की कोशिश
मुंबई पुलिस की जांच में पता चला है कि चोर घटना से पहले घर के अंदर मौजूद था। पुलिस ने अब तक 30 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, लेकिन घटना से ठीक पहले किसी के घर में घुसने के सबूत नहीं मिले हैं। बांद्रा पुलिस ने हत्या की कोशिश और ट्रेसपासिंग की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
नैनी का बयान
बच्चों की नैनी ने पुलिस को बताया कि चोर ने सबसे पहले तैमूर और जेह के कमरे में घुसपैठ की। आहट पाकर नैनी जाग गईं और उसने चोर को रोका। चोर ने उसे चुप रहने का इशारा किया और जब वह जेह की ओर बढ़ा, तो नैनी ने उसे खींच लिया। इसके बाद सैफ (Saif Ali Khan) और करीना भी जाग गए। चोर ने एक करोड़ रुपये की मांग की, लेकिन जब सैफ ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उन पर हमला कर दिया।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
घटना के बाद बांद्रा इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि चोर ने सीढ़ियों के जरिए 7वीं मंजिल तक पहुंचकर घर में घुसपैठ की।
फैंस कर रहे दुआ
इस घटना के बाद करीना कपूर और सैफ (Saif Ali Khan) के प्रशंसक उनकी जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। करीना और परिवार के अन्य सदस्य फिलहाल सैफ के साथ अस्पताल में मौजूद हैं।
यह घटना न केवल बॉलीवुड जगत बल्कि पूरे देश को चौंकाने वाली है। अब सभी की नजरें पुलिस की जांच पर टिकी हैं कि आखिर इस हमले के पीछे कौन है और उसकी मंशा क्या थी।