HomeहरदोईHardoi News: सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित अधिकारियों का रोका वेतन

Hardoi News: सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित अधिकारियों का रोका वेतन

Hardoi News: मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण, विकास कार्यों में लापरवाही पर जताई नाराजगी

हरदोई। दिनांक 17 जनवरी, 2025 को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सौम्या गुरुरानी ने हरियावां विकास खंड के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण चौपाल, आरआरसी सेंटर, और अस्थायी गौशाला समेत अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की गई।

समस्याओं का समाधान

विकास खंड हरियावां के ग्राम टोलवा आट में आयोजित चौपाल में सीडीओ ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। चौपाल में मुख्य रूप से विद्युत बिल अधिक आने और जल निकासी की समस्याओं को उठाया गया। इन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।

ग्रामीणों ने वृद्धावस्था पेंशन और दिव्यांग पेंशन से जुड़ी शिकायतें भी की। इस पर सीडीओ ने सहायक विकास अधिकारी, सामाजिक कल्याण, मुन्नू लाल वर्मा को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर सभी पात्र व्यक्तियों की पेंशन ऑनलाइन दर्ज कराई जाए और रुकी हुई पेंशन का निस्तारण किया जाए।

चौपाल में राजस्व, चिकित्सा, विद्युत, और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए सीडीओ ने उनके वेतन बाधित करने के निर्देश दिए।

सफाई व्यवस्था की समीक्षा

चौपाल के बाद सीडीओ ने गांव का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान हर घर जल योजना के तहत खुदी गलियां मिलीं और सफाई व्यवस्था की कमी देखी गई। जानकारी के अनुसार, गांव में चार सफाईकर्मी तैनात हैं, लेकिन उनकी लापरवाही के चलते सफाई का अभाव पाया गया। सीडीओ ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सफाईकर्मियों को नोटिस जारी करने और उनकी वेतन रोकने के निर्देश दिए।

आरआरसी सेंटर और गौशाला का निरीक्षण

सीडीओ ने टोलवा आट में स्थित आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किया। सेंटर को संचालित अवस्था में पाकर संतोष व्यक्त किया गया और वर्मी कम्पोस्ट व अपशिष्ट विक्रय से हुई आय को ग्राम पंचायत के ओएसआर खाते में जमा कराने के निर्देश दिए।

इसके बाद, अटवा असिगांव में स्थित अस्थायी गौशाला का निरीक्षण किया गया। गौशाला में 304 गौवंश संरक्षित पाए गए। सीडीओ ने भूषाघर, केयर टेकर रूम, कैमरे, और सोलर लाइट की स्थिति का निरीक्षण किया।

उन्होंने निर्देश दिया कि गौवंशों के लिए पर्याप्त हरा चारा उपलब्ध कराया जाए और बीमार, वृद्ध व नवजात गौवंशों के लिए पृथक शेड की व्यवस्था की जाए। अनुपालन की रिपोर्ट तीन दिनों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी निधि राठौर, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीत कुमार, ग्राम पंचायत सचिव सद्दाम हुसैन, सहायक विकास अधिकारी ध्रुव पांडेय और मुन्नू लाल वर्मा, ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना