Hardoi News: बेहंदर विकासखंड के वित्तीय वर्ष 2011-2012 से 2018-2019 तक के अभिलेख अनाधिकृत रूप से अपने पास रखने के आरोप में सहायक लेखाकार और वरिष्ठ सहायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
लखनऊ के रामनगर बालागंज निवासी सुशील कुमार, जो बेहंदर विकासखंड में सहायक लेखाकार के पद पर तैनात थे, वर्तमान में बिलग्राम मल्लावां में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
वहीं, रायबरेली के रानादेवी माधव मार्ग लालगंज निवासी अतुल कुमार अवस्थी, जो बेहंदर विकासखंड में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे, फिलहाल बावन विकासखंड में कार्यरत हैं।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
बेहंदर ब्लॉक की खंड विकास अधिकारी रीता सिंह ने 14 जनवरी 2025 को इन दोनों कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि दोनों ने वित्तीय वर्ष 2011-2012 से 2018-2019 तक के अनिस्तारित ऑडिट प्रस्ताव अनधिकृत रूप से अपने पास रखे और इन्हें कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया। इसके अतिरिक्त, तबादले के बाद चार्ज हस्तांतरण की छाया प्रति भी कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई गई।
मामले की जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार को सौंपी गई है। पुलिस दोनों आरोपियों के कार्यकाल और अभिलेखों की स्थिति की गहन जांच कर रही है।
इस घटना से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। खंड विकास अधिकारी ने इन अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: सर्दी का कहर
- Hardoi News: कर्ज से बचने के लिए सराफ ने गढ़ी झूठी चोरी की कहानी