Hardoi News: आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने ओडीएफ प्लस के तहत अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट श्रेणी में शामिल करने पर जोर दिया और इस दिशा में गंभीर प्रयास करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आरआरसी (रीसॉर्स रिकवरी सेंटर) के कार्य को तेजी से पूरा करने और भूमि चिन्हीकरण के अवशेष कार्य को शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश दिया। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताते हुए जिलाधिकारी ने इस दिशा में सुधारात्मक कदम उठाने की बात कही।
उन्होंने अंत्येष्टि स्थलों के अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने और ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय और जनसहभागिता को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि जनहित के इन कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: सहायक लेखाकार और वरिष्ठ सहायक पर रिपोर्ट दर्ज
- Hardoi News: सर्दी का कहर
- Hardoi News: कर्ज से बचने के लिए सराफ ने गढ़ी झूठी चोरी की कहानी