HomeहरदोईHardoi News: जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक की, स्वच्छ...

Hardoi News: जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक की, स्वच्छ भारत मिशन पर जोर

Hardoi News: आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने ओडीएफ प्लस के तहत अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट श्रेणी में शामिल करने पर जोर दिया और इस दिशा में गंभीर प्रयास करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आरआरसी (रीसॉर्स रिकवरी सेंटर) के कार्य को तेजी से पूरा करने और भूमि चिन्हीकरण के अवशेष कार्य को शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश दिया। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताते हुए जिलाधिकारी ने इस दिशा में सुधारात्मक कदम उठाने की बात कही।

उन्होंने अंत्येष्टि स्थलों के अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने और ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, जिला पंचायती राज अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय और जनसहभागिता को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि जनहित के इन कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना