सौरिख/कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार को चालक को झपकी आने से कार आगे जा रही ट्रक में घुस गई। कार में सवार सभी छह लोग घायल हो गए। ये सभी एक परिवार के हैं और बिहार से पानीपत जा रहे थे। सभी घायलों को आयुर्विज्ञान विवि, सैफई में भर्ती कराया गया है।
बिहार के गोपालगंज निवासी जय यादव रविवार को बिहार से पानीपत जा रहे थे। जीप में उनके साथ पत्नी रिंकी यादव, बेटी रोशनी, प्रेमकुमारी, खुशी और साला मुकेश था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर संख्या 147 पर जीप चला रहे मुकेश को झपकी लग गई। इससे जीप अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में घुस गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही यूपीडा टीम पहुंच गई और जीप में फंसे घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद सभी को आयुर्विज्ञान विवि, सैफई में भर्ती कराया। सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
- यह भी पढ़ें :
- Nupur Sharma: सिर्फ निलंबित करने से काम नहीं चलेगा, कानूनी कार्रवाई करे भाजपा: मायावती
- Unnav News: सड़क हादसे में स्कूटी सवार 2 सगी बहनों की दर्दनाक मौत
- Hardoi News:शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण, रिपोर्ट दर्ज