होमलखीमपुर खीरीसंविदा कर्मियों की हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी

संविदा कर्मियों की हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी

spot_img

लखीमपुर खीरी। संविदाकर्मियों की हड़ताल के चलते ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी होती जा रही हैं। हालांकि इस संबंध में सीएमओ ने पत्र जारी कर जरूरी सेवाएं किसी भी परिस्थिति में सुचारू रूप से जारी रखने का आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें : गैरहाजिरी पर 24 कर्मचारियों का सीडीओ ने रोका वेतन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के समस्त संविदा कर्मी हड़ताल पर हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर योजनाएं तक लड़खड़ाने लगी हैं। संविदा डॉक्टर से लेकर एएनएम, स्टाफ नर्स, आशा वर्कर व संगिनी सहित तमाम कर्मचारी सीएमओ कार्यालय परिसर में मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं।

संविदा कर्मियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें मान नहीं लीं जातीं तब तक धरना निरंतर जारी रहेगा। उधर, धरना स्थल पर दिन पर दिन प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ती जा रही है। पहले दिन करीब 250 कर्मचारी धरना स्थल पर मौजूद रहे। वहीं दूसरे दिन बुधवार को संख्या करीब सात सौ तक रही। इनकी बढ़ती संख्या के कारण जिले से लेकर सीएचसी पीएचसी की स्वास्थ्य सेवाएं और योजनाएं प्रभावित होने लगी हैं।

जिलाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव, डैम सतपाल सिंह, डीपीएम अनिल यादव, महामंत्री देवेंद्र नाथ पांडे, देवनंदन श्रीवास्तव, सुष्मिता वर्मा, प्रज्ञा, शहनाज, डॉ. केके भार्गव, डॉ. पूनम, महिमा, मीना मिश्रा, इफ्तिखार खान, दीपिका, रवि श्रीवास्तव सहित तममा संविदा कर्मी मौजूद रहे।

जिला व महिला अस्पताल में मरीजों को दिक्कतें बढ़ीं
संविदा डॉक्टरों के ओपीडी न करने से जिला एवं महिला अस्पताल में मरीजों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। इससे नियमित डॉक्टरों के ओपीडी का बोझ बढ़ने लगा है। एक तो नियमित डॉक्टर कम हैं, दूसरे संविदा डॉक्टरों के हड़ताल पर होने से मरीजों को दिखाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता है।

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें