होमलखीमपुर खीरी14 करोड़ की लागत से बन रहे बरात घर एवं ऑडिटोरियम का...

14 करोड़ की लागत से बन रहे बरात घर एवं ऑडिटोरियम का हुआ लोकार्पण

मैलानी लखीमपुर खीरी: गोला विधायक अरविंद गिरी ने कस्बा मैलानी में 14 करोड़ की लागत से बन रहे बरात घर एवं ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि मैलानी नगर क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए वह और उनकी सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़े – कांग्रेस को बड़ा झटका, शोले ने हाथ का छोड़ा साथ

मैलानी के बरात घर और ऑडिटोरियम के शीघ्र निर्माण के लिए काफी प्रयास भी किए गए थे। जिसके नतीजे भी लोगों के बीच आने है। छात्र जीवन से ही मैलानी कस्बे के लोगों से उनके परिवारिक रिश्ते हैं। मैलानी कस्बे को एक विद्यालय,गौशाला सहित बहुत सी चीजें दी गई हैं और आगे भी प्रयास जारी रहेगा।

यह भी पढ़े – औचक जांच में गैरहाजिर मिले 15 अधिकारियों कर्मचारियों का वेतन रोका

मंच का संचालन भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी, शिक्षक राजेश सिंह ने किया। इस मौके पर नगर पंचायत चेयर पर्सन सत्यवती, अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार सविता, रोटरी क्लब के द्वारका प्रसाद गोयल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील चोपड़ा, पंडित राजेश शर्मा, भाजपा नेता आनंद मौर्य, सुरेन्द्र मिश्रा, मंजू श्रीवास्तव, अचला शर्मा, नीरज बाजपेई, अशोक अरोड़ा, युसुफ अंसारी, आशीष अग्रवाल, डॉ बच्चू सिंह, हरिहर दत्त मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे

सांसद, विधायक ने दी अस्पताल को 12 लाख रुपये की मदद

सांसद अजय मिश्र टेनी ने पार्टी के निर्देश पर जिला महिला चिकित्सालय को गोद लिया है। इस अस्पताल का गुरुवार को सांसद ने निरीक्षण किया। साथ ही वहां की वस्तुस्थिति जानी।

इस निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अस्पताल में जलभराव, न्यू सर्जिकल वार्ड में छत से पानी टपकने व एनआईसीयू वार्ड में नवजात शिशु चिकित्सा हेतु बेड की कमी की बात सामने आई। जिसके लिए सांसद ने भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड के सीएसआर फंड से 10 लाख रूपये की धनराशि उपकरण व सामग्री के लिए दे दिया।

18BL 18LKP28 1624054290 1624054290 min
सदर विधायक योगेश वर्मा ने 10 आईसीयू बेड की लागत के अनुमानित 12 लाख रुपये अपनी विधायक निधि से तत्काल सीएमओ को पत्र दिया।
यह भी पढ़े – हरदोई मेडिकल कालेज के निकट बनेगा कूड़े से खाद बनाने का संयंत्र

सांसद के अनुरोध पर सदर विधायक योगेश वर्मा ने 10 आईसीयू बेड की लागत के अनुमानित 12 लाख रुपये अपनी विधायक निधि से तत्काल सीएमओ को पत्र दिया। निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह संजय, सांसद प्रवक्ता अम्बरीश सिंह मौजूद रहे

देश की हर नौकरी की खबर आप तक सबसे पहले आपकी अपनी एप्प “रोजगार अलर्ट “पर

admin
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.hdibharat.rojgaraler
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें