गोला गोकर्णनाथ: कल सावन का दूसरा सोमवार है, और लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की उम्मीद की जा रही है। यहां एक लाख से ज्यादा भक्तों के आने का अनुमान है। इसके मद्देनजर सुबह से ही गोला में अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। एसडीएम विनोद गुप्ता ने कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था और मंदिर की सफाई का निरीक्षण किया।
स्वच्छता का संदेश देते हुए एसडीएम और नायब तहसीलदार ने गोला गोकर्णनाथ मंदिर परिसर में सफाईकर्मियों के साथ झाड़ू लगाई। भीरा में नेपाल से आ रहे कांवड़ियों के जत्थे पर थाना भीरा पुलिस ने फूल बरसाए। वहीं, लखीमपुर में सीओ रमेश तिवारी कांवड़ियों की हालत जानने पहुंचे। रास्ते में चल रहे कांवड़ियों के पैरों में थाना हैदराबाद पुलिस ने मलहम लगाया।

भारी वाहनों की एंट्री पर रोक
सोमवार को रात 11 बजे तक नगर के अंदर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी। ई-रिक्शा भी कांवड़ियों के मुख्य मार्ग पर बंद रहेंगे। रोडवेज बस अड्डा नगर के अंदर नहीं, बल्कि मोहम्मदी बाईपास चौराहे के पास सत्यप्रकाश अग्रवाल राइस मिल परिसर से संचालित होगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सावन मेले के दौरान गोला गोकर्णनाथ में सुरक्षा के लिए 8 इंस्पेक्टर, 30 उप निरीक्षक, 140 मुख्य आरक्षी और आरक्षी, 5 उपनिरीक्षक यातायात, 25 यातायात आरक्षी, 11 महिला निरीक्षक, 34 महिला आरक्षी, 60 होमगार्ड, 116 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी, एक सेक्शन पीएसी, और फायर ब्रिगेड दस्ता तैनात रहेगा। इसके अतिरिक्त, गहन निगरानी के लिए सादी वर्दी में सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए जाएंगे।
सुरक्षा प्वाइंट्स और पार्किंग की व्यवस्था
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 16 सुरक्षा प्वाइंट्स, 11 बैरियर, 11 डायवर्जन ड्यूटी, और पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। श्रद्धालुओं को शिव मंदिर पहुंचने के लिए अंबेडकर तिराहा, मूनलाइट स्टूडियो, शिव मंदिर मार्ग प्याऊ, बरेली धर्मशाला, और मंदिर परिसर सहित नौ बैरियर पार करने होंगे।
वाहनों की पार्किंग के लिए 4 प्रमुख स्थल
- लखीमपुर की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग पशु बाजार मैदान के पास रिलायंस पंप और नवीन मंडी समिति के अंदर होगी।
- अलीगंज की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग नवीन मंडी समिति के अंदर की जाएगी।
- खुटार की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग चीनी मिल ट्रक यार्ड के अंदर होगी।
- मोहम्मदी मार्ग की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग कंजा मंदिर के पास की जाएगी।
Latest लखीमपुर खीरी News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Lakhimpur Kheri News: रोडवेज बस में घुसी कार, 5 साल की मासूम की मौत
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत