Homeधर्मशुभ विचार: सद्गुरु की महिमा

शुभ विचार: सद्गुरु की महिमा

स्वामी विवेकानंद एक बार एक रेलवे स्टेशन पर बैठे थे उनका ऐसा व्रत था जिसमें किसी से मांग कर भोजन नहीं किया जाता था वह व्रत में किसी से कुछ मांग भी नहीं सकते थे एक व्यक्ति उन्हें चिढ़ाने के लहजे से उनके सामने खाना खा रहा था
स्वामी जी दो दिन से भूखे थे और वह व्यक्ति कई तरह के पकवान खा रहा था और बोलता जा रहा था कि बहुत बढ़िया मिठाई है विवेकानंद ध्यान की स्थिति में थें और अपने गुरुदेव को याद कर रहे थे वह मन ही मन में बोल रहे थे कि गुरुदेव आपने जो सीख दी है उससे अभी भी मेरे मन में कोई दुख नहीं है ऐसा कहते विवेकानंद शांत बैठे थे दोपहर का समय था उसी नगर में एक सेठ को भगवान ने दर्शन दिए और कहा कि रेलवे स्टेशन पर मेरा भक्त एक संत आया है उसे भोजन करा कर आओ उसका अयाचक व्रत है जिसमें किसी से कुछ मांग कर खाना नहीं खाया जाता है तो आप जाओ और भोजन करा कर आओ सेठ ने सोचा यह महज स्वप्न है दोपहर का समय था सेठ फिर से करवट बदल कर सो गया भगवान ने दोबारा दर्शन दिए और सेठ से कहा कि तुम मेरा व्रत रखते हो और तुम मेरा इतना सा भी काम नहीं करोगे जाओ और संत को भोजन कराओ
तब सेठ सीधा विवेकानंद के पास पहुंच गया और उनसे बोला कि मैं आपके लिए भोजन लाया हूं और मैं आपको प्रणाम करना चाहता हूं ईश्वर ने मुझे सपने में कभी दर्शन नहीं दिए आपके कारण मुझे भगवान के दर्शन सपने में हो गए इसलिए मैं आपको प्रणाम कर रहा हूं
विवेकानंद की आंखों में आंसू आ गए वो सोचने लगे कि मैनें याद तो मैरे गुरुदेव को किया था गुरुदेव और ईश्वर की कैसी महिमा है स्वामी विवेकानंद की आंखों के आंसू रुक नहीं रहे थे, तब उन्हें लगा कि गुरु ही ईश्वर हैं
????विशेष :- सद्गुरु का स्थान परमपिता परमेश्वर से भी बड़ा होता है क्योंकि स्वयं परमपिता परमेश्वर भी राम अवतार और कृष्ण अवतार में गुरु की शरण में गए हैं।????
जय गुरुदेव की

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना