Homeविज्ञान/तकनीकमोबाइलInfinix Note 40X 5G भारत में लॉन्च: मिड-रेंज इस स्मार्टफोन में ऑल...

Infinix Note 40X 5G भारत में लॉन्च: मिड-रेंज इस स्मार्टफोन में ऑल राउंड परफॉर्मेंस का वादा

इनफ‍िनिक्‍स ने अपने नए स्मार्टफोन Infinix Note 40X 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में कंपनी ने ऑल राउंड परफॉर्मेंस का वादा किया है। Infinix Note 40X 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर है और 108 एमपी का ट्रिपल एआई कैमरा दिया गया है। इसमें 12 जीबी तक रैम और 120 हर्त्‍ज के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 18वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Infinix Note 40X 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Infinix Note 40X 5G में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जो 120 हर्त्‍ज तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह रिफ्रेश रेट 60, 90 और 120 हर्त्‍ज के बीच स्विच हो सकता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है। सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच होल कटआउट दिया गया है।

फोन में 108MP का एआई ट्रिपल रियर कैमरा है। कैमरा ऐप 15 से ज्यादा मोड्स को सपोर्ट करता है, जिनमें डुअल वीडियो, सुपर नाइट, फिल्म मोड आदि शामिल हैं। रियर कैमरा के अन्य मोड्स की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और वाइड सेल्फी मोड की सुविधा भी देता है।

Infinix Note 40X 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर है। इसके साथ अधिकतम 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और वायर्ड रिवर्स चार्जिंग भी उपलब्ध है।

फोन में डुअल स्पीकर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक समेत कई फीचर्स हैं। यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है।

Infinix Note 40X 5G की कीमत

Infinix Note 40X 5G के 8GB+256GB मॉडल की कीमत 13,499 रुपये है, जबकि 12GB+256GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। इसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं। Note 40X 5G को 9 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकेगा और यह रिटेल स्टोर्स में भी उपलब्ध होगा। मल्टीग्रेडिएंट फिनिश के साथ यह फोन लाइम ग्रीन, पाम ब्लू और स्टारलिट ब्लैक रंगों में आता है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना