Homeविज्ञान/तकनीकNo1 स्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp में जल्द आने वाले हैं ये खास...

No1 स्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp में जल्द आने वाले हैं ये खास फीचर

spot_img
spot_img

स्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp अपने यूजर्स को बेहतर चैटिंग अनुभव मुहैया कराने के लिए नए-नए फीचर पेश करता आया है। इनमें डार्क मोड से लेकर डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर तक शामिल है। इनके अलावा अब कंपनी कई और फीचर पर काम कर रही है, जिन्हें जल्द ही यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। Whatsapp में जल्द आने वाले हैं ये खास फीचर

Whatsapp में जल्द आने वाले हैं ये खास फीचर Mute videos फीचर

Mute videos फीचर व्हाट्सएप के खास फीचर्स में से एक है। यूजर्स इस फीचर के जरिए किसी भी वीडियो को भेजने से पहले म्यूट कर सकते हैं। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। उम्मीद है कि म्यूट वीडियो फीचर को जल्द ही यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। 

Whatsapp Multi Device फीचर 

Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नया फीचर पेश करने वाला है, जिसका नाम Whatsapp Multi Device फीचर है। इस फीचर के जरिए यूजर्स एक अकाउंट को चार अलग-अलग हैंडसेट में चला सकेंगे। हालांकि, डाटा सिंक करने के लिए वाई-फाई का उपयोग करना होगा। 

WhatsApp वीडियो कॉल बटन

Whatsapp वीडियो कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर एक अलग से WhatsApp वीडियो कॉल बटन जोड़ने वाला है। इस बटन के जरिए यूजर्स आसानी से ग्रुप में वीडियो कॉल कर सकेंगे। फिलहाल, कंपनी की ओर से इस फीचर की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की गई है।

Mute videos फीचर

Mute videos फीचर व्हाट्सएप के खास फीचर्स में से एक है। यूजर्स इस फीचर के जरिए किसी भी वीडियो को भेजने से पहले म्यूट कर सकते हैं। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। उम्मीद है कि म्यूट वीडियो फीचर को जल्द ही यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। 

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें