होमविज्ञान/तकनीकWhatsApp पर आपको बताना होगा अपना 'सही नाम', जाने क्या है वजह...

WhatsApp पर आपको बताना होगा अपना ‘सही नाम’, जाने क्या है वजह ?

spot_img

WhatsApp यूजर्स के लिए एक जरूरी अपडेट है. ये अपडेट उन यूजर्स  के लिए जो WhatsApp Payment सर्विस को यूज करते हैं. अब WhatsApp Payment सर्विस को यूज करने के लिए आपको ऐप में अपना लीगल नाम देना जरूरी है whatsApp पेमेंट के जरिए यूजर्स यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) बेस्ड पेमेंट फीचर का यूज इसके ऐप पर यूज कर पाते हैं. इस सर्विस का यूज करने वाले यूजर्स का नाम बैंक में दिए गए नाम से अलग नहीं होगा. 

यानी वॉट्सऐप से UPI पेमेंट करने वाले यूजर्स का ओरिजिनल नाम दूसरे यूजर्स देख सकेंगे. इसको लेकर कंपनी ने अपने FAQ पेज पर जानकारी दी है. ये नाम उस यूजर को भी दिखाया जाएगा जिसे वो पैसे ट्रांसफर कर रहा है. WhatsApp पर लीगल नाम देने की जरूरत यूजर्स को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI)की गाइडलाइन्स की वजह से पड़ी. इसका मकसद UPI पेमेंट सिस्टम में फ्रॉड को कम करना है

Facebook-स्वामित्व वाले इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने कहा है कि ये यूजर के व्हाट्स एप्प अकाउंट के फोन नंबर का यूज लीगल नेम वैरिफाई करने के लिए करेगा. ये बैंक अकाउंट से एसोसिएट नंबर के जरिए नाम की पहचान करेगा.जब आप व्हाट्स एप्प पर पेमेंट यूज करेंगे तो दूसरे UPI यूजर्स आपका लीगल नाम देख सकेंगे. ये नाम वो जो आपके बैंक अकाउंट में दिया गया है.

ads e1652526414682
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें