Homeमनोरंजनपत्नी अनुष्का शर्मा के मैगजीन फोटो देख विराट कोहली बोले-गॉर्जियस

पत्नी अनुष्का शर्मा के मैगजीन फोटो देख विराट कोहली बोले-गॉर्जियस

अनुष्का शर्मा ने मैगजीन कवर से अपनी नई फोटोज शेयर की हैं. सॉफ्ट कलर्स, न्यूड मेकअप और शार्प एक्सप्रेशन में अनुष्का की ये फोटोज कहर ढा रही हैं. हार्पर्स बाजार इंड‍िया के लिए किए गए अनुष्का के इन मैगजीन फोटोशूट्स पर लोग तारीफों की बौछार कर रहे हैं. ऐसे में पत‍ि विराट कोहली कैसे पीछे रहते. उन्होंने भी अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते हुए उन्हें ‘गॉर्ज‍ियस’ कहा है.

अनुष्का ने पहली फोटो में Panthère de Cartier Rings, Cartier और Ermenegildo Zegna का Kimono Pant-Suit पहना है. उनपर ये कलर और ये रंग खूब निखर रहा है. मानो इस आउटफ‍िट पर अनुष्का ने चार चांद लगा दिए हों. उनके इस पोस्ट पर फैंस ने उनके लिए तारीफों के कसीदें पढ़ दिए हैं. किसी ने उन्हें क्वीन, किसी ने उन्हें ब्यूटीफुल, किसी ने स्टन‍िंग जैसे कमेंट्स किए हैं

हालांक‍ि, विराट का कमेंट अनुष्का के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है. वह विराट की क्वीन हैं तो उनका ‘गॉर्ज‍ियस’ कमेंट ही पत्नी के लिए उनके दिल का हाल जाह‍िर कर रहा है. विराट के अलावा नताशा पूनावाला और अथ‍िया शेट्टी ने उन्हें स्टन‍िंग कहा है. रिया कपूर ने फायर इमोजी के साथ उन्हें कॉम्प्लीमेंट किया है.

ads e1652526414682
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना