होमउत्तर प्रदेशसपा विधानमंडल की बैठक में नहीं होंगे शामिल आजम खां

सपा विधानमंडल की बैठक में नहीं होंगे शामिल आजम खां

spot_img

रामपुर : समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खां की सपा और अखिलेश यादव से एक बार फिर नाराजगी सामने आई है। ये नाराजगी आजम खां और अब्दुल्ला के रविवार दोपहर को लखनऊ में प्रस्तावित सपा विधानमंडल की बैठक में शामिल होने के लिए न जाने से सामने आई है।

पिछले करीब एक माह से सपा के कद्दावर नेता आजम खां और उनके समर्थक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। समर्थक सीधे बयान देकर नाराजगी जता रहे हैं तो आजम खां इशारों-इशारों और अपने अंदाज में नाराजगी जता रहे हैं।

ads e1652526414682

आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू के अप्रैल माह में दिए बयान के बाद ये सिलसिला अभी तक चल रहा है। उसके बाद आजम खां ने सीतापुर जेल में जहां सपा प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया था और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम से मुलाकात कर ली  थी। तो वहीं आजम खां रिहाई पर अखिलेश यादव सीतापुर जेल या रामपुर नहीं पहुंचे तो आजम खां भी रविवार दोपहर को लखनऊ में होने वाली सपा विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होने नहीं गए।

रविवार सुबह तक आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम दोनों ही अपने रामपुर स्थित घर पर थे। इससे साफ है कि दोनों नेता सपा विधानमंडल दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। क्योंकि रामपुर से लखनऊ की सड़क मार्ग से दूरी ही करीब सात-आठ घंटे की है और आजम खां व अब्दुल्ला आजम दोनों ही रविवार सुबह करीब 10 बजे तक रामपुर में ही थे। 

इस मामले में आजम खां या उनके बेटे अब्दुल्ला ने हालांकि कुछ भी नहीं कहा है लेकिन, उनके सपा विधानमंडल की बैठक में न जाने के उनके इशारे साफ हैं।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें