Home उत्तर प्रदेश जालौन में दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, 17 बाराती...

जालौन में दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, 17 बाराती घायल

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में माधौगढ़ थाना क्षेत्र में बस पलटने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दर्जनों बराती घायल हो गए। यह हादसा शनिवार देर रात हुआ। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ.

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को वहां से निकालकर जालौन के माधौगढ़ सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों बारातियों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी भी मौके पर पहुंचे।

बताया जा रहा है जालौन जिले के रेंढर थाना के गाँव मड़ैला से बरातियों को लेकर एक बस थाना रामपुरा के ग्राम दुतावली आयी थी। यहां पर शादी की रस्में निपटने के बाद यह बस बारातियों को वापस लेकर ग्राम मडैला जा रही थी। इसी दौरान थाना माधौगढ़ क्षेत्र के गोपालपुरा के पास किसी अज्ञात वाहन की बस से टक्कर हो गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

किसी ने फोन से 112 पर सूचना दी, उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 17 घायलों को माधोगढ़ सीएचसी पहुंचाया। इनमें से पांच को डॉक्टर ने मृत घोषित कर कर दिया। गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है।

Rojgar alert Banner
- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों को काटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

Hardoi/HDI Bharat: जिले में आवारा जानवरों के चलते लोग पहले से ही बहुत परेशान थे। लेकिन अब शहर में आवारा और पागल...

ड्रग इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी, कहा प्रतिबंधित कांबिनेशन वाली दवाएं न बेचें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

हरदोई/HDI Bharat: ड्रग इंस्पेक्टर स्वस्तिका घोष ने कई मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं के मिश्रण...

Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की हुई मौत

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में सेमरा चौराहा के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना...

Hardoi: दिल्ली से घर आ रहे युवक की बस में हुयी मौत

पिहानी/हरदोई: पिहानी क्षेत्र के गांव टनडौर रहने वाले 35 वर्षीय मनोज सिंह की दिल्ली से वापस आते समय बस में अचानक तबीयत...