समाजवादी पार्टी के सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज सोमवार को 82 साल की उम्र में निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव को ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते 2 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत में कोई सुधर नहीं हो रहा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बातचीत कर मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य का हाल जाना था. राजनाथ सिंह मुलायम सिंह यादव का हालचाल जानने के लिए मेदांता अस्पताल भी पहुंचे थे.
मुलायम सिंह यादव के भर्ती होने के बाद से अस्पताल में नेताओं का मिलने सिलसिला लगातार जारी था. रविवार को नेताजी का हाल जानने के लिए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मेदांता अस्पताल पहुंचे. वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह अस्पताल पहुंचकर अखिलेश यादव से की मुलाकात थी.
किसान परिवार में मुलायम सिंह यादव का हुआ जन्म
मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था. उनके पिता सुघर सिंह यादव एक किसान थे. आपको बताते चले मुलायम सिंह यादव मौजूदा वक्त में मुलायम सिंह मैनपुरी सीट से लोकसभा सांसद हैं. उत्तर प्रदेश की राजनीति हो देश की राजनीति, मुलायम सिंह यादव को एक कद्दावर नेता के रूप गिना जाता हैं.
वे तीन बार UP के सीएम रहे और वो केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा मुलायम सिंह 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद भी चुने जा चुके हैं. मुलायम सिंह यादव ने 1992 में सपा का गठन किया था.
मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी, मालती देवी की मृत्यु मई 2003 में हुई, वह अखिलेश यादव की मां थी. मुलायम ने दूसरी शादी साधना गुप्ता से की. मुलायम सिंह और साधना के बेटे का नाम प्रतीक यादव है. हाल ही में साधना का निधन हो गया था.
मुलायम सिंह यादव राजनीतिक करियर
- 8 बार विधायक रहे.1967, 1974, 1977, 1985, 1989, 1991, 1993 और 1996
- 1977 उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारी और पशुपालन मंत्री रहे. लोकदल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी रहे.
- 1980 में जनता दल प्रदेश अध्यक्ष रहे.
- 1982-85- विधानपरिषद के सदस्य रहे.
- 1985-87- उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे.
- 1989-91 में उत्तर प्रदेश के सीएम रहे.
- 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया.
- 1993-95- उत्तर प्रदेश के सीएम रहे.
- 1996- सांसद बने
- 1996-98- रक्षा मंत्री रहे.
- 1998-99 में दोबारा सांसद चुने गए.
- 1999 में तीसरी बार सांसद बन कर लोकसभा पहुंचे और सदन में सपा के नेता बने.
- अगस्त 2003 से मई 2007 में उत्तर प्रदेश के सीएम बने.
- 2004 में चौथी बार लोकसभा सांसद बने
- 2007-2009 तक यूपी में विपक्ष के नेता रहे.
- मई 2009 में 5वीं बार सांसद बने.
- 2014 में 6वीं बार सांसद बने
- 2019 से 7वीं बार सांसद थे
- यह भी पढ़ें :
- जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
- Rain Alert : यूपी में बाढ़ व बारिश से 34 लोगों की मौत, 45 जिलों में येलो अलर्ट