होमहरदोईHardoi News: अल्लीपुर महाविद्यालय के बी0एड0 के विद्यार्थियों ने रचा कीर्तिमान

Hardoi News: अल्लीपुर महाविद्यालय के बी0एड0 के विद्यार्थियों ने रचा कीर्तिमान

spot_img

हरदोई: डॉ.राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अल्लीपुर, हरदोई का बी0एड0 का परीक्षा परिणाम आ गया है। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय,कानपुर द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय की श्रेया शुक्ला ने 93.5% अंक प्राप्त कर प्रथम , प्रभात त्रिपाठी ने 90.83% अंक पाकर द्वितीय तथा सोफिया बानो ने 90.5% अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है . परीक्षा में सम्मिलित 70 विद्यार्थियों ने 44 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक अर्जित किए।

डॉ. राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अल्लीपुर, हरदोई ने रिकॉर्ड को बनाया है इस महाविद्यालय के बी.एड.विभाग के विगत 7 सत्रों से सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.

प्रथम प्रश्न पत्र में महाविद्यालय की छात्रा जया अग्निहोत्री ने 100 में 100 अंक प्राप्त कर कीर्तिमान रचा है तो वहीं अन्य प्रश्न पत्रों में प्रभात त्रिपाठी और सोफिया बानो ने 100 में से 98 अंत श्रेया ,लक्ष्मी, गोपाल, रिजवान तथा पूनम आदि 11 बच्चों ने 100 में से 90 से अधिक अंक प्राप्त कर अपना लोहा मनवाया है ।

संस्थान के निदेशक ने सफलता के लिए महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि शैक्षिक गतिविधियों में एम.एस-सी.( जंतु विज्ञान ,वनस्पति विज्ञान तथा रसायन विज्ञान) एम. ए. (शिक्षाशास्त्र) बी.एस-सी. आदि विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए महाविद्यालय को 12 स्वर्ण पदक छात्र-छात्राओं को प्राप्त कराने वाला जनपद ही नहीं वरन विश्वविद्यालय के ग्रामीण अंचल का पहला महाविद्यालय है ।


यह सफलता माता पिता के आशीर्वाद गुरुजनों के कुशल मार्गदर्शन से प्राप्त हुई है अलीपुर महाविद्यालय के शिक्षक प्रशिक्षण के लिए एक आदर्श हैं जहां भविष्य में सफल शिक्षक बनने की नींव तैयार की जाती है: श्रेया शुक्ला

कठिन परिश्रम ही एकमात्र सफलता की कुंजी है तो शिक्षकों का दिशानिर्देश पथ प्रदर्शन है और अंग्रजों का आशीष कवच जिससे यह स्थान प्राप्त हुआ है महाविद्यालय में शिक्षक बनने के लिए हम बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाता है: प्रभाकर त्रिपाठी

मंजिल का मुकाम हासिल करने के लिए गलत एकाग्रता और समर्पण होना चाहिए महाविद्यालय के योग्य शिक्षक छात्रों के गुणों को जौहरी की भांति परखते हैं तथा अपने ज्ञान से तराश कर बेशकीमती हीरा बनाने का हुनर रखते हैं जिसका परिणाम हम लोगों के प्रति इस सत्र का प्रगतिशील परीक्षा फल है: सोफिया बानो

विश्वविद्यालय परीक्षा में प्रथम प्रश्न पत्र में 100 में से 100 अंक प्राप्त करना हमारे अलीपुर महाविद्यालय की गुणवत्ता पूर्ण अध्ययन व अध्यापन का द्योतक है जहां थ्योरी और प्रयोगात्मक कार्य के कारण हम सब श्रेष्ठ शिक्षक बनकर राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दे सकेंगे: जया अग्निहोत्री

बी. एड. विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि ने मिठाई खिलाकर सभी बच्चों तथा अपने शिक्षक टीम को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ शशिकांत पांडे, श्री आनंद विशारद, डाॅ.विवेक बाजपेई, श्रीमती शालिनी शुक्ला, मोनी सिंह आदि शिक्षकों के साथ सुप्रिया,मुकेश, तिवारी आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें