ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में घरेलू विवाद के चलते एक महिला अपने 3 मासूम बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा महिला को तो बचा लिया गया, लेकिन तीन मासूम बच्चों की कुएं में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
घटना जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहारा ग्राम की है. पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के अनुसार, जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुहारा ग्राम निवासी 31 वर्षीय राजकुमारी मंगलवार सुबह घरेलू कलह के चलते अपने बच्चों को लेकर गांव में ही खेत पर स्थित कुएं पर पहुंची, जहां पहले उसने अपने तीन मासूम बच्चों को कुएं में फेंक दिया. बाद में खुद ने भी कुएं में छलांग लगा दी.
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने आनन फानन में कुएं से महिला को तो बचा लिया लेकिन तीनो मासूम बच्चों की कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- यह भी पढ़े :
- Virat Kohli Ind Vs Eng: विराट कोहली पहले वनडे से बाहर, जाने क्या है वजह
- Hardoi News: बाइक सवार मजदूर को कार ने मारी टक्कर, मजदूर की मौके पर मौत
- नैमिषारण्य तीर्थ: काशी की तर्ज पर संवरेगा सीतापुर का नैमिष धाम