सीतापुर: यूपी सरकार लखनऊ, बनारस, अयोध्या और मथुरा के बाद अब सीतापुर जिले में पड़ने वाले नैमिष धाम को संवारने की तैयारी कर रही है। सनातन धर्म में नैमिषारण्य धाम का खास महत्व है। कहा जाता है कि 88,000 ऋृषियों ने तप किया था और तभी से ये स्थान तपोस्थलि कहलाती है जहां हर साल लाखों लोग आते हैं।
सरकार अब नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र का विकास करने जा रही है। नैमिष धाम में माता ललिता देवी का प्रसिद्ध मंदिर है। इसके अलावा यहां चक्रतीर्थ, व्यास गद्दी, सूत गद्दी, हनुमान गढ़ी सहित कई आध्यात्मिक दर्शनीय स्थल तीर्थ स्थल हैं जिनका पौराणिक महात्म है।
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इस बाबत निर्देश भी दिए हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही नैमिषारण्य तीर्थ पहुंचने के लिए लखनऊ से सीतापुर के लिए सीधी बस और हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि नैमिषारण्य तीर्थ का विकास चार चरणों में होगा।
पहले फेज में चक्र तीर्थ, मां ललिता देवी मंदिर, दधिचि कुंड और सीता कुंड में विकास कार्य किया जाएगा और फिर दूसरे चरण में रुद्रावर्त महादेव, देवदेश्वर मंदिर, दधिचि कुंड और काशी कुंड का विकास किया जाएगा।
इसके अलावा नैमिषारण्य तीर्थ के 05, 14 और 84 कोसी परिक्रमा पथ का भी विकास होगा। इस बाबत सीएम ने पर्यटन विकास और सुंदरीकरण के कार्यों के लिए लिए भूमि अधिग्रहण का आदेश दिया है ताकि तीर्थ में सुविधाजनक यात्री निवास, लाइट की व्यवस्था, पार्किंग सुविधा और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किेए जा सकें।
- यह भी पढ़े :
- Hardoi News: दिनदहाड़े हुआ पत्नी का अपहरण, पुलिस ने रिपोर्ट गुमशुदगी में दर्ज की
- Hardoi News: कार सवारों ने युवक का किया अपहरण