होमउत्तर प्रदेशआत्म निर्भर उत्तर प्रदेश‘ की थीम पर त्रिदिवसीय यूपी दिवस समारोह का...

आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश‘ की थीम पर त्रिदिवसीय यूपी दिवस समारोह का हुआ शुभारम्भ

spot_img

महिला, किसान एवं युवाओं के विकास के लिए प्रदेश सरकार अनेक योजनायें चला रही है:-मा0विधायक

रसखान प्रेक्षागृह में 24 से 26 जनवरी 2021 तक आयोजित होने वाले तृतीय यूपी दिवस दिवस का भव्य शुभारम्भ ‘आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश‘ में महिला, किसान एवं युवाओं का विकास व सम्मान थीम पर आधारित कार्यक्रम मुख्य अतिथि मा0 विधायक शाहाबाद रजनी तिवारी, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी अविनाश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स की गरिमामयी उपस्थित में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।


यूपी दिवस पर मा0 विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं, किसान एवं युवाओं का विकास करने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है जिससे सभी का विकास होगा और सम्मान मिलेगा। उन्होने कहा कि यूपी दिवस के माध्यम से जनपद के प्रतिभावान बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला हैं और इस मंच के माध्यम से जनपद के बच्चे प्रदेश स्तर पर आगे बढ़ रहे है।

प्रतिभावान बच्चे तीन दिवसीय यूपी दिवस महोत्सव में अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करें:- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान जिन विभागों ने उत्कृष्ट कार्य कर कोरोना वैरियर्स के रूप में योगदान दिया उसके लिए सभी बधाई के पात्र है।

उन्होने विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक एवं गीतों की सराहना करते हुए कहा कि जनपद के प्रतिभावान बच्चे इस तीन दिवसीय यूपी दिवस में अपनी प्रतिभा प्रस्तुत कर सकते है। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देश भक्ति गीत एवं महिला सशक्तीकरण पर मनमोहक नाटक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया तथा सूचना विभाग द्वारा पंजीकृत दल किशन रसिया एण्ड पार्टी ने भी यूपी दिवस, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं आदि विषयों पर गीत प्रस्तुत किये और इस अवसर पर मा0 विधायक एवं जिलाधिकारी ने पार्टी के कलाकरों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।


कार्यकम मंे मा0 विधायक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला नेहरू युवा केन्द्र के विशिष्ट कार्य करने वाले स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा दुग्ध विकास विभाग के दो लोगों को नन्द बाबा व गोकुल पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार महिला कल्याण विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षकाओं, जिला उद्योग केन्द्र व खादी ग्रामोद्योग में विशिष्ट योग्यता रखने वाले दो-दो कारीगरों, कीड़ा एवं माध्यमिक शिक्षा द्वारा राज्य स्तर पर अच्छा प्रर्दशन करने वाले दो बालिका व दो बालक, युवा कल्याण विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंगल दलों के प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

24 01 min
उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभाग एवं प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया।

यूपी दिवस के अवसर पर कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस, स्वास्थ्य, आपूर्ति, ग्राम्य विकास, नगर विकास, पंचायतीराज, महिला एवं बाल विकास तथा जिला सूचना विभाग के विभागाध्यक्षों को भी मा0 विधायक, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, शिक्षा, पुलिस, उद्यान आदि विभागों द्वारा लगायी प्रर्दशनी अवलोकन मा0 विधायक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आदि ने किया। कार्यक्रम के अन्त में कोरोना महामारी के दौरान शहीद कोरोना वैरियर्स के प्रति एक मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजंलि अर्पित की गयी।


कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अनिल कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी/प्रभारी सीडीओ राजेन्द्र प्रसाद, पीडी राजेन्द्र श्रीवास, डीडी कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, उपायुक्त उद्योग केन्द्र संजय कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आनन्द शुक्ला, डीसी मनरेगा व एनआरएलएम, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक एवं विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें