होमक्राइमपराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस...

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती

spot_img

पिहानी
राजकीय महाविद्यालय पिहानी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जन्मजयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय नेता जी की प्रतिमा पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.मंगल किरण ने माल्यार्पण करते हुए संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए नेता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेता जी का जीवन दर्शन मातृभूमि के लिए त्याग एवम संघर्ष का अप्रतिम उदाहरण है।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे भी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन से सीख लेकर स्वार्थ से ऊपर उठकर देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करना चाहिए।।

WhatsApp Image 2021 01 23 at 10.37.35 PM min
पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेता जी की जयंती

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो.कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने भी संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सुभाष चन्द्र बोस जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और कहा कि आजाद हिन्द फौज के कमांडर की हैसियत ब्रिटिश शासन से नेता जी ने न केवल युद्ध लड़ा बल्कि आजाद हिंद फौज का गठन भी किया जिसे जापान,जर्मनी समेत कई देशों ने मान्यता दी।

नेता जी का सम्पूर्ण जीवन पराक्रम एवम शौर्य की वीर गाथा है।हमे उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।इस अवसर पर डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ माला पाठक,वरिष्ठ सहायक मनोज मिश्रा,एनएसएस वालंटियर एवं छात्र,छात्राएं उपस्थित रहे।

मझिया ग्राम में आज से शुरू हुई भव्य रामलीला

पिहानी। मझिया ग्राम में चल रही रामलीला में श्री लड्डू गोपाल लीला समिति,वृन्दावन(के कलाकारों द्वारा) मनमोहक झाँकियों व लीला ने सबका मन मंत्रमुग्ध किया।मेले का शुभारंभ प्रेम कश्यप जी पुजारी द्वारा किया गया।आज से चल रही रामलीला पूरे सात दिवस तक चलेगी।इस सुअवसर श्री ओमप्रताप सिंह,रमेश सिंह,अजय सिंह,विवेकानंद दीक्षित, भूरे सिंह नीरज सिंह,अखिलेश सिंह, विश्वजीत सिंह,सत्येंद्र सिंह,रूपेश शर्मा,धर्मवीर,छोटे सिंह तथा समस्त ग्राम व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें