होमहरदोईभाई की मौत के बाद सम्पत्ति हड़पने के लिए बनवाए फर्जी कागज,...

भाई की मौत के बाद सम्पत्ति हड़पने के लिए बनवाए फर्जी कागज, भाई समेत 3 पर FIR

spot_img

हरदोई: भाई की मृत्यु के बाद उसकी सम्पत्ति हथियाने के लिए उसके भाई ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर कोर्ट में दाखिल कर दिए। जब इसकी भनक मृतक की बेटी को हुई तो उसने इस फर्जीवाड़े से पर्दा उठाया। कोर्ट के आदेश पर मृतक के भाई समेत तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।

हरियावां थाने के बेलाकपुर रहने वाले नरेश की 6 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी। नरेश की पुत्री अनूपी ने बताया कि उसके चाचा चेतराम ने गांव के ही रहने वाले शिशुपाल और महेश के साथ मिलकर उसके पिता की सम्पत्ति हड़पने का प्रयास किया।

अनूपी ने बताया कि वह पिता की सम्पत्ति की इकलौती वारिस है। चाचा ने उसके जन्मतिथि व पता से संबंधित फर्जी दस्तावेज बनवाकर कोर्ट में दाखिल कर दिए। उसे इन सब की जानकारी गांव वालों से हुई। इसके बाद use कोर्ट का सहारा लेना पड़ा.

हरियावां एसओ केके यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर चेतराम समेत तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें