Homeहरदोईआग का तांडव: एक झटके में 86 घर जलकर राख, कई जानवरों...

आग का तांडव: एक झटके में 86 घर जलकर राख, कई जानवरों की भी मौत

हरदोई: हरदोई जिले के में बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कटरी बिछुईया गांव में आग लगने से 86 घर जलकर राख हो गए। आग ने देखते देखते विकराल रूप लिया और सैकड़ों लोगों की जीवन भर की कमाई राख हो गयी। इस भीषण अग्नि कांड से गांव में कोहराम मच गया।

अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते 86 घरों को अपनी चपेट में ले लिया हैं। आग की उठती लपटों को देख कर मौके पर पहुचें ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का कोशिश की पर विकराल रूप ले चुकी आग पर ग्रामीण काबू नहीं पा सके। इसके बाद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

आग के इस तांडव में घरों में रखा अनाज, भूसा, जेवर सहित कई मवेशियों की जल कर मौत हो गई। वहीं एक ग्रामीण बंसत बुरी तरह से जल गये जिन्हें उपचार के लिये सीएचसी बिलग्राम ले जाया गया वहां पर उनका इलाज चल रहा हैं। मामले में एएसपी नरपेंद्र सिंह ने बताया कि चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने 86 घरों को अपने चपेट में ले लिया, कोई जनहानि नहीं हुई है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना