Home हरदोई आग का तांडव: एक झटके में 86 घर जलकर राख, कई जानवरों...

आग का तांडव: एक झटके में 86 घर जलकर राख, कई जानवरों की भी मौत

हरदोई: हरदोई जिले के में बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कटरी बिछुईया गांव में आग लगने से 86 घर जलकर राख हो गए। आग ने देखते देखते विकराल रूप लिया और सैकड़ों लोगों की जीवन भर की कमाई राख हो गयी। इस भीषण अग्नि कांड से गांव में कोहराम मच गया।

अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते 86 घरों को अपनी चपेट में ले लिया हैं। आग की उठती लपटों को देख कर मौके पर पहुचें ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का कोशिश की पर विकराल रूप ले चुकी आग पर ग्रामीण काबू नहीं पा सके। इसके बाद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

आग के इस तांडव में घरों में रखा अनाज, भूसा, जेवर सहित कई मवेशियों की जल कर मौत हो गई। वहीं एक ग्रामीण बंसत बुरी तरह से जल गये जिन्हें उपचार के लिये सीएचसी बिलग्राम ले जाया गया वहां पर उनका इलाज चल रहा हैं। मामले में एएसपी नरपेंद्र सिंह ने बताया कि चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने 86 घरों को अपने चपेट में ले लिया, कोई जनहानि नहीं हुई है।

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर ही हुई मौत

हरदोई: पिहानी मार्ग पर कुइयां-पुरेला गांव के बीच में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं हादसे...

दोहरे हत्याकांड में 5 आरोपित गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

Hardoi: मझिला में बुधवार को पूर्व प्रधान के पुत्र और प्रधान के भतीजे की सनसनीखेज हत्याकांड में पांच आरोपित शनिवार को पुलिस...

आशुलिपिक पद हेतु करे आवेदन, जाने कहाँ से मिलेंगे आवेदन पत्र

Hardoi: स्थाई लोक अदालत मे रिक्त आशुलिपिक के पद के लिए आवेदन माँगा गया है. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई मा0...

उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा हैः-जेपीएस राठौर

हरदोई/HDI Bharat: उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन, विकास एवं रोजगार के सफलता पूर्वक छः वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में...