Hardoi News: पुलिस विभाग में कार्यशैली में लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर एसपी नीरज कुमार जादौन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। इस कार्रवाई के तहत एक हेड कांस्टेबल को निलंबित किया गया है, दो थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया गया है, वहीं तीन निरीक्षकों, 14 उपनिरीक्षकों और एक कांस्टेबल सहित कुल 18 पुलिसकर्मियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है।
हेड कांस्टेबल निलंबित
थाना अतरौली में तैनात हेड कांस्टेबल अजीत सिंह को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में अभद्रता करने का दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
दो थानाध्यक्षों पर गिरी गाज
थाना संडीला के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार को महिला संबंधी अपराध के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर किया गया है। वहीं थाना बेहटा गोकुल के प्रभारी प्रेम पाल को भी कार्य में लापरवाही के चलते लाइन भेज दिया गया है।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय
थाना व चौकी प्रभारियों का फेरबदल
- अशोक कुमार सिंह: कोतवाली देहात से स्थानांतरित होकर बेहटा गोकुल भेजे गए
- विद्यासागर पाल: पिहानी से संडीला
- छोटे लाल: कछौना से पिहानी
- प्रेम सागर: सवायजपुर से कछौना
- प्रिंस कुमार: चौकी प्रभारी कस्बा संडीला से थानाध्यक्ष सवायजपुर
- रामचंद्र शर्मा: अरवल से कछौना
चौकी प्रभारियों की नई तैनाती
- राजेश कुमार सिंह: पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जहानीखेड़ा (थाना पिहानी)
- हरिओम चतुर्वेदी: पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी माडर (थाना कासिमपुर)
अन्य तबादले
- संतोष कुमार सिंह: पुलिस लाइन से प्रभारी मीडिया सेल
- उत्तम कुमार सिंह और इरफान अहमद: पुलिस लाइन से बेहटा गोकुल
- अरविंद सिंह: पुलिस लाइन से कोतवाली देहात
- अनिल कुमार सिंह: पुलिस लाइन से अरवल
- फूल सिंह: पुलिस लाइन से प्रभारी रिट सेल
- कांस्टेबल राजेंद्र कुमार: कोतवाली शहर से सवायजपुर, सभी को तुरंत अपने नवनियुक्त स्थानों पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने स्पष्ट किया कि पुलिस महकमे में अनुशासन और जिम्मेदारी सर्वोपरि है। महिला अपराधों की अनदेखी, कार्य में लापरवाही या अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस की छवि और कार्यकुशलता बनाए रखने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।\
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: महिला ने लेखपाल पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप
- Hardoi News: अनुनय झा बने हरदोई के नए जिलाधिकारी, जानिए उनका प्रेरणादायक सफर







