Homeसरकारी योजनाHardoi News: पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी, किसानों को...

Hardoi News: पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी, किसानों को मिला 132 करोड़ रुपये

Hardoi News: हरदोई जनपद में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी से प्रदेश भर के किसानों के बैंक खातों में सीधा पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया। हरदोई के 6,62,166 किसानों को कुल 132.433 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई, जिससे किसानों को खेती से संबंधित आवश्यक निवेश जैसे बीज, उर्वरक आदि की खरीद में मदद मिलेगी।

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों, विकास खंड मुख्यालयों, कृषि विज्ञान केंद्रों, गन्ना सहकारी समितियों, साधन सहकारी समितियों, मंडी स्थलों, एफपीओ कार्यालयों और उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर किया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हरदोई के बिलग्राम चुंगी स्थित संभागीय कृषि परीक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र में किया गया।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री नितिन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि कैसे इन योजनाओं से किसानों की आय बढ़ रही है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

अशोक कुमार ने बताया कि जनपद की 197 साधन सहकारी समितियों को सक्रिय बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे किसानों को उचित दर पर बीज और उर्वरक उपलब्ध कराया जा सकेगा। उप कृषि निदेशक सतीश पांडेय ने किसानों से अपील की कि वे अपनी फार्मर रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं, ताकि उन्हें कृषि से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ मिल सके।

उन्होंने यह भी बताया कि जिले को 500 तोरिया मिनीकिट आवंटित हुए हैं, जिनके लिए किसान ‘दर्शन 2.0 पोर्टल’ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जरूरत से ज्यादा आवेदन आने पर लॉटरी प्रणाली से चयन कर मुफ्त मिनीकिट वितरित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए गए। विकास खंड स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें ब्लॉक प्रमुख, भाजपा मंडल अध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, प्रगतिशील व पुरस्कृत किसान, एफपीओ सदस्य और गन्ना सहकारी समितियों के सचिवों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी, कृषि विभाग के उप निदेशक सतीश कुमार पांडेय, कृषि रक्षा अधिकारी इंद्रजीत यादव, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना